scriptIND vs AUS: …तो क्‍या WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया? भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने की ये बड़ी भविष्यवाणी | aakash chopra big prediction about india reaching the world test championship final he tells wtc 2025 final scenario | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: …तो क्‍या WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया? भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

India WTC final Scenario: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है तो ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। वहीं, भारतीय टीम एडिलेड टेस्‍ट हारकर टॉप-2 से बाहर हो गई है। हालांकि अभी भारत के फाइनल में पहुंचने के चांस हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्‍यवाणी की है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 12:18 pm

lokesh verma

India WTC final Scenario: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की जंग अब अंतिम दौर में है। पिछले दो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेल चुकी टीम इंडिया के लिए इस बार राह बेहद कठिन है। एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम का गणित गड़बड़ा गया है। अब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। यहां से एक भी मैच हारे तो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दरवाजे उसके लिए लगभग बंद हो जाएंगे। इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के WTC सिनेरियो को विस्‍तार से बताते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आइये आपको भी बताते हैं उन्होंने क्‍या कहा है?

ये सब हमारा ही किया धरा – चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आज मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ये सब हमारा ही किया धरा है। किसी ओर को क्यों देखना। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बारिश के कारण रिजल्‍ट नहीं आने से हम परेशान हो गए थे। फिर न्यूजीलैंड से घर में टेस्‍ट सीरीज 0-3 से हार गए। घर में मिली हार से उबरना मुश्किल है। न्यूजीलैंड के हाथों क्‍लीन स्‍वीप के चलते ही हम इस स्थिति में फंसे हैं। अब फाइनल की राह में एक हार भी बर्दाश्त करना बेहद कठिन होगा।

आकाश चोपड़ा ने बताया WTC फाइनल का गणित

उन्‍होंने कहा कि पहला गणित सरल है। भारत अगर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शेष तीन मैच जीत जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। मतलब आप 4-1 से सीरीज जीतेंगे और सीधे फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि 3-1 से जीतना भी ठीक है लेकिन अगर 3-2 से जीतते हैं या 2-2 से सीरीज बराबर होती है तो फिर आपको दूसरे मैचों पर निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर इस दिन होगा फैसला, सामने आई तारीख

फाइनल में नहीं पहुंचे तो…

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर भारत सीरीज हारता है तो फिर स्टोरी बहुत ही अलग होगी। भारतीय क्रिकेट बहुत अलग हो जाएगा। अगर इस बार फाइनल में नहीं पहुंचे तो अगले डब्ल्यूटीसी सीजन में टीम में बड़ा फेरबदल होगा। मुझे लगता है कि नए सीजन में नए चेहरे नजर आएंगे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: …तो क्‍या WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया? भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो