script3 नहीं भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने साल 2024 में लिया संन्यास, इन 2 ने तो सभी फॉर्मेट को कह दिया अलविदा | 5 indian cricketer who retired from t20 cricket format rohit sharma virat kohli dinesh karthik ravindra jadeja kedar jadhav | Patrika News
क्रिकेट

3 नहीं भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने साल 2024 में लिया संन्यास, इन 2 ने तो सभी फॉर्मेट को कह दिया अलविदा

T20 World Cup 2024 में खिताबी जीत के बाद भारत के 3 खिलाड़ियों ने एक साथ टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि दो खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

नई दिल्लीJul 12, 2024 / 04:26 pm

Vivek Kumar Singh

Indian Cricketers Retired In 2024
Indian Cricketers Retired In 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद एक ओर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था तो दूसरी ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट की खबर सुनकर दुखी भी था। हालांकि इस साल भारत के 5 स्टार क्रिकेटर्स ने संन्यास का ऐलान किया है। विराट-रोहित और जडेजा ने दो सिर्फ टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा लेकिन अन्य दो खिलाड़ियों ने तो क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले केदार जाधव और दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

साल 2024 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा
रवींद्र जड़ेजा
विराट कोहली
केदार जाधव
दिनेश कार्तिक

रोहित शर्मा ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और इस फॉर्मेट का आखिरी मैच भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेला। विराट कोहली और जड़ेजा ने भी इस फॉर्मेट में भारत के लिए काफी योगदान दिया है। कार्तिक को निदहास ट्रॉफी के फाइनल में यादगार पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
विराट कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है। उन्होंने 38 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। रोहित शर्मा ने 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। रवींद्र जड़ेजा ने 74 टी20 मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं तो 515 रन भी बनाए हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं और सभी फॉर्मेट में 3463 रन बनाए हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / 3 नहीं भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने साल 2024 में लिया संन्यास, इन 2 ने तो सभी फॉर्मेट को कह दिया अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो