bell-icon-header
क्रिकेट

World Cup 2023: कम नहीं हुई वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता, दर्शकों ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच तक स्टेडियम पहुंचने वाले कुल दर्शकों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया, जो नया रेकॉर्ड है। इससे पहले 2019 में इंग्‍लैंड में खेले गए वर्ल्‍ड कप को स्‍टेडियम में 7.5 लाख दर्शकों ने देखा था।

Nov 12, 2023 / 07:50 am

lokesh verma

कम नहीं हुई वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता, दर्शकों ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड।

World Cup 2023: टी20 की बढ़ती लोकप्रियता के बीच माना जा रहा था कि एकदिवसीय क्रिकेट अपनी चमक खो रहा था। ऐसे में भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप पर सभी की नजरें थीं कि इस टूर्नामेंट को दर्शक कितना पसंद करते हैं। अच्छी खबर यह है कि वर्ल्‍ड कप 2023 उम्मीदों पर खरा उतरा है और इसने लोकप्रियता के मामले में पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच तक स्टेडियम पहुंचने वाले कुल दर्शकों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया, जो नया रेकॉर्ड है।

पिछले सभी रेकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ा

आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 ने पिछले सभी रेकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस विश्व कप के दौरान दर्शकों की स्टेडियम में कुल उपस्थिति 7.50 लाख रही थी, ये विश्व कप में रेकॉर्ड उपस्थिति थी। वहीं, भारत में खेले जा रहे विश्व कप में दर्शकों का आंकड़ा लीग मैचों में ही 10 लाख पार कर गया है।

व्यूअरशिप और डिजिटल में नए रेकॉर्ड बने

364.2 मिलियन लोगों ने पहले 18 मैचों का लाइव प्रसारण देखा
76 मिलियन लोगों ने सर्वाधिक भारत-पाकिस्तान मैच देखा

6.64 बिलियन लोगों ने आईसीसी चैनल पर मैचों के वीडियो देखे

दर्शकों के स्टेडियम में उपस्थिति के अलावा विश्व कप 2023 ने व्यूअरशिप और डिजिटल मीडिया के भी सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि विश्व कप खत्म होने तक ये आंकड़े और ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2023: कम नहीं हुई वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता, दर्शकों ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.