पिछले सभी रेकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ने पिछले सभी रेकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस विश्व कप के दौरान दर्शकों की स्टेडियम में कुल उपस्थिति 7.50 लाख रही थी, ये विश्व कप में रेकॉर्ड उपस्थिति थी। वहीं, भारत में खेले जा रहे विश्व कप में दर्शकों का आंकड़ा लीग मैचों में ही 10 लाख पार कर गया है।
व्यूअरशिप और डिजिटल में नए रेकॉर्ड बने
364.2 मिलियन लोगों ने पहले 18 मैचों का लाइव प्रसारण देखा
76 मिलियन लोगों ने सर्वाधिक भारत-पाकिस्तान मैच देखा 6.64 बिलियन लोगों ने आईसीसी चैनल पर मैचों के वीडियो देखे
दर्शकों के स्टेडियम में उपस्थिति के अलावा विश्व कप 2023 ने व्यूअरशिप और डिजिटल मीडिया के भी सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि विश्व कप खत्म होने तक ये आंकड़े और ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे।
दर्शकों के स्टेडियम में उपस्थिति के अलावा विश्व कप 2023 ने व्यूअरशिप और डिजिटल मीडिया के भी सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि विश्व कप खत्म होने तक ये आंकड़े और ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे।