एक सवाल के जवाब में श्रीनिवासन ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी को लेकर ऐसे बात कर रही है जैसे उसने कुछ किया ही नहीं हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान जीएसटी को लागू करने की कोशिश की थी लेकिन इसमें विफल रही थी। इसी कारण कांग्रेस जीएसटी को लेकर भाजपा पर आरोप लगाती रहती है। श्रीनिवासन ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद व्यापार पर असर पडऩे की बात सरकार ने स्वीकारी। इसी कारण सरकार ने विभिन्न उद्योगों की समस्याओं को जानने के बाद टेक्सटाइल सहित कई क्षेत्रों के लिए जीएसटी की दरों में कटौती भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से कोयम्बत्तूर को भी काफी लाभ मिला है।