एलचबी कोच आज से लगेंगे
पाल्लकाड़. ट्रेन संख्या12698/12697 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – चैन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 20 जुलाई से एलएचबी कोच लगेंगे।
एलचबी कोच लगने के बाद रैक में एसी टू टीयर एक कोच,एसी थ्री टीयर पांच कोच, स्लीपर क्लास कोच 11 और 2 पेंट्री कार तथा लगेज ब्रेक वेन के दो कोच लगेंगे।
पाल्लकाड़. ट्रेन संख्या12698/12697 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – चैन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 20 जुलाई से एलएचबी कोच लगेंगे।
एलचबी कोच लगने के बाद रैक में एसी टू टीयर एक कोच,एसी थ्री टीयर पांच कोच, स्लीपर क्लास कोच 11 और 2 पेंट्री कार तथा लगेज ब्रेक वेन के दो कोच लगेंगे।
मदुरै में राखी मेला आज से
मदुरै. यहां अग्रवाल सभा भवन में दो दिवसीय राखी मेला शनिवार से शुरू होगा। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिभा सिंघल ने बताया कि मेले का उद्घाटन डी धनुषकोडी करेंगे।मेला सुबह १० से रात्रि ८ बजे तक चलेगा। मंडल सचिव कविता लोहिया व सुमन गोयल ने बताया कि मेले में राजस्थानी, गुजराती व प्रवासी समाज की महिला उद्यमी भाग लेंगी। बच्चों के लिए शाम पांच से छह बजे तक कहानी सुनाओ प्रतियोगिता होगी।
मदुरै. यहां अग्रवाल सभा भवन में दो दिवसीय राखी मेला शनिवार से शुरू होगा। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिभा सिंघल ने बताया कि मेले का उद्घाटन डी धनुषकोडी करेंगे।मेला सुबह १० से रात्रि ८ बजे तक चलेगा। मंडल सचिव कविता लोहिया व सुमन गोयल ने बताया कि मेले में राजस्थानी, गुजराती व प्रवासी समाज की महिला उद्यमी भाग लेंगी। बच्चों के लिए शाम पांच से छह बजे तक कहानी सुनाओ प्रतियोगिता होगी।