scriptबैंकों की हड़ताल, अटके करोड़ों रुपए का लेनदेन | Strike of banks, crores rupees transaction pending | Patrika News
चूरू

बैंकों की हड़ताल, अटके करोड़ों रुपए का लेनदेन

बैंक अधिकारियों ने कहा सरकार जिम्मेदार

चूरूJun 01, 2018 / 11:23 am

Rakesh gotam

churu strike news

churu photo

चूरू.

बैंकिंग संगठन यूएफबीयू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बैंकों की हड़ताल के दूसरे दिन जिले में बंद रही बैंकिंग गतिविधियों से गुरुवार को करोड़ों रुपए का लेनदेन अटका तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आरपीइीईयू चूरू शाखा के अध्यक्ष जयंत परिहार ने बताया कि ११वें वेतनमान समझौते में देरी तथा दो प्रतिशत मात्र की वेतन वृद्धि की पेशकश के विरोध में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल के माध्यम से विरोध जताया। एसबीआई के आंचलिक सचिव श्यामसुन्दर सैनी व बड़ौदा ग्रामीण बैंक के सचिव रामकुमार कस्वा ने कहा कि लगातार 48 घंटों की हड़ताल से आमजन को जो परेशानी हुई है उसके प्रति भारतीय बैंक संघ व सरकार जिम्मेदार है। इससे पहले सुनील कस्वा, सांवरमल बुंदेला, मुकेश शर्मा, मनोज ललवाणी, पवन आरोड़ा, प्रमोद रैया, मोहरङ्क्षसह, नरपत राठौड़, रुस्तम खान, संदीप सहारण ने विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सरदारशहर. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। जिससे करोड़ों रुपए का लेनदेन अटक गया। एसबीआई के आगे बैंक कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। अभिषेक पारीक, राविश सुथार, संदीप पारीक, हेमनत भोजक, सुनील शर्मा, दीनदयाल स्वामी, रामलाल, मुकुल शर्मा, सत्यनारायण माली, भजनलाल शर्मा आदि ने विरोध जताया।उधर रतनगढ, तारानगर, सादुलपर, सुजानगढ़, राजलदेसर, बीदासर आदि में भी बैंक कर्मियों ने हड़ताल जारी रखी। इस दौरान उन्होंने मुख्य बैंक के आगे प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। वहां गेट मीटिँग में बैंक यूनियन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि वेतन समझौते में जानबूझकर देरी की जा रही है। दो प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव बहुत कम है। सरकार की मंशा ही नहीं दिखती है। देश के सभी बैँक कर्मियों को अपने हितों के लिए संघर्ष करना होगा। कोई भी सरकार सुनती नहीं है।

Hindi News / Churu / बैंकों की हड़ताल, अटके करोड़ों रुपए का लेनदेन

ट्रेंडिंग वीडियो