scriptबुडानिया बोले, सरकार की विफलता बताएंं | Budaniah says, tell the government's failure | Patrika News
चूरू

बुडानिया बोले, सरकार की विफलता बताएंं

छह जून से मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण

चूरूJun 01, 2018 / 11:35 am

Rakesh gotam

churu congress party news

churu photo

चूरू.

कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी के निर्देशानुसार चूरूविधानसभा क्षेत्र का मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण व सम्मेलन अब तीन जून की बजाए छह जून से शुरू होगा। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण व सम्मेलन में एआईसीसी प्रभारी सचिव काजी निजामुदीन सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता शहर ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान ने की। बैठक में कांग्रेस नेता गोविंद महनसरिया, आदुराम न्यौल, ताराचंद बुडानिया, किशनाराम बाबल, पृथ्वीसिंह राठौड़, गोरखाराम राहड़, मो. हुसैन निर्बाण, सोहनलाल मेघवाल, रामेश्वर प्रजापति, चांद मोहम्मद छींपा, विद्याधर मेघवाल, हरिराम पूनिया, प्रतापसिंह राठौड़, विक्रम सिंह मेड़तिया, नरेन्द्र सैनी, मकसूद खां, भागीरथ मेघवाल, सुशीला सुण्डा मौजूद थे। संचालन लीलाधर चुलेट ने किया।
तारानगर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक विश्राम गृह में हुई। बैठक में कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की चार साल की विफलताओं को लोगों के समक्ष उजागर करें ताकि सरकार के खोखले वादों के बारे में पता चले। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्मा, कृष्ण कुमार सहारण, पुष्करदत्त इंदौरिया, आरता कुमार, भंवरलाल स्वामी, मानसिंह सैनी, अफजल तेली, कुंदन सैनी, आशीष दाधीच आदि मौजूद थे।
रैली में आएंगे पायलट
सादुलपुर. मेरा बूथ-मेरा गौरव अभियान के अन्तर्गत कांग्र्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट 6 जून को कृषि उपज मंडी में कांगे्रस की सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा पूनिया ने बताया कि मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम 6जून को सुबह 9 बजे होगा। रैली को प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष पायलट के अलावा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, सह-प्रभारी काजी निजामुद्दीन तथा जिले के शीर्ष कांग्र्रेस नेता संबोधित करेंगे। पूनिया ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कमेटी गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।

Hindi News / Churu / बुडानिया बोले, सरकार की विफलता बताएंं

ट्रेंडिंग वीडियो