bell-icon-header
चूरू

बैंक कर्मी हड़ताल पर, बैंकों पर लगे ताले, लोग परेशान

दो दिवसीय हड़ताल के कारण कारोबार ठप

चूरूMay 30, 2018 / 10:34 pm

Rakesh gotam

churu photo

चूरू.
वेतन संबंधी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों व अधिकारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत पहले दिन बुधवार को राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन ने एसबीआई मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां आरपीबीईयू के अध्यक्ष जयंत परिहार ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण, पर्याप्त वृद्धि, अन्य सेवा शर्तों में सुधार आदि मांगों को लेकर हड़ताल की गई है। यूबीएफयू के क्षेत्रीय संयोजक रामकुमार कस्वा ने वेतन वृद्धि प्रस्ताव को लेकर सरकार पर उदासीनता के रैवये का आरोप लगाया। एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के जोनल सचिव श्याम सुंदर सैनी ने कहा कि इस हड़ताल से दो दिन में करोड़ों का लेन-देन प्रभावित होगा।
इस दौरान बीआरकेजीबी एवं एसबीआई के क्षेत्र प्रमुख को आईबीए के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से श्योलाराम, राजेश धूत, सुनील कस्वां, मोहर सिंह, भूपेन्द्र ढाका, फूलाराम मीणा, सुंदरलाल गहलोत, नरपत राठौड़, महेश मिश्रा, पवन, जोगेन्द्र सिंह, रूपनारायण सुरोलिया, नवीन उपाध्याय, कृष्ण सुथार, अमित सैनी, मनोज अलवाणी, पवन अरोड़ा, मेघराज, रूस्तम खान अजय शर्मा, भंवर सिंह, मदनलाल, चंदगी राम आदि शामिल थे।
वहीं बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारी-कर्मचारी संध ने भी हड़ताल का समर्थन किया। इस दौरान बैंक की सभी शाखाएं बंद रहीं। कर्मचारी संघ के महासचिव विकास राहड़ ने बताया कि गुरुवार को भी शाखाएं बंद रहेंगी। इस बारे में संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमएल जाटव को ज्ञापन दिया।
 

बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
रतनगढ़. यूएफबीयू के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के तहत हड़ताल पर रहे बैंक कार्मिकों व अधिकारियों ने बैंक के आगे प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रबंधक फूलचंद मीणा ने बताया कि 11 वें वेतन समझौते में हो रहे विलंब, आईबीए की ओर से दिया गया मात्र दो प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में हड़ताल की गई। प्रदर्शन करने वालों में अभिनव माटोलिया, राजकुमार, बीडी सैनी, संदीप, पुरुषोत्तम, शिवभगवान सैनी, विक्रमसिंह आदि शामिल थे। हड़ताल के कारण एसबीआई की दो शाखाएं, बीओबी, पीएनबी, ओबीसी, बीओआई, बीआरकेजीबी आदि बैंक बंद रही।
 

बैंकिंग सेवाएं बाधित
सादुलपुर. भारतीय बैंक संघ आईबीए के वेतन में मात्र दो फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव तथा एक नवंबर 2017 को हुआ वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर बंैकों में हड़ताल रही। एसबीआई फैडरेशन के सचिव महावीरप्रसाद शर्मा ने बताया किहड़ताल 31 मई को भी जारी रहेगी तथा दो दिवसीय हड़ताल के दौरान शहर के सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं बाधित रहीं, वहीं सूचना के अभाव में दिनभर बैंक उपभोक्ताओं, व्यापारियों तथा दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी। हड़ताल के दौरान एसबीआई बैंक मुख्य शाखा, औद्योगिक शाखा, एसबीआई नंद प्लाजा के पास, पीएनबी, ओबीसी बैंक, बड़ौदा बैंक रहीं।
 

प्रभावित रहा लाखों का लेन-देन
बीदासर. वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को कस्बे के सभी सरकारी बैक बंद रहे। हड़ताल के कारण बैंक ग्राहकों को परेशानी हुई।

सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर यूएफबीयू के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सभी सरकारी बैकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिससे लाखों रुपए का लेनदेन अटक गया। हड़ताल से उपभोक्ताओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष एकत्रित हुए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के सचिव अभिषेक पारीक ने बताया कि शाखाओं में समुचित स्टॉफ की व्यवस्था करने, नवंबर 2017 से लंबित वेतन वृद्धिके मामले तुरंत प्रभाव से लागू करने, आईबीए द्वारा पेश की गई 2 प्रतिशत वेतन वृद्धि तुरंत प्रभाव से वापिस लेकर समुचित वेतन वृद्धि करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। इस अवसर पर रवीश कुमार सुथार, संदीप पारीक, नवीन कुमार सैनी, नौरतनमल, केशपालसिंह, देवेन्द्र, सुरेन्द्र, मेघा गहलोत, रामदेव व मुकेश कुमार आदि कर्मचारी
उपस्थित थे।

Hindi News / Churu / बैंक कर्मी हड़ताल पर, बैंकों पर लगे ताले, लोग परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.