bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

यात्रियों की बल्ले-बल्ले! गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए राजस्थान से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, मिलेगा फटाफट टिकट

Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में बाहर काम करने वाले अभिभावक फैमिली ट्रिप के लिए उत्सुक रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या हो जाती है टिकट की। लेकिन अब यात्रियों की बल्ले – बल्ले होगी। सरकार ने गर्मी के दौरान कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें आपको फटाफट टिकट मिल जाएगा और आप फैमली के साथ ट्रिप पर आसानी से जा सकेंगे। फटाफट नीचे पढ़ें पूरी जानकारी।

चित्तौड़गढ़Apr 20, 2024 / 11:54 am

Supriya Rani

गर्मियों की छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गर्मियों में राजस्थान से कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गर्मियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन, वलसाड भिवानी वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल व बाडमेर-साबरमती-बाडमेर (2 जोड़ी) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इनमें से एक जोड़ी ट्रेन चित्तौड़गढ़ होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09007/09008 वलसाड भिवानी वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल 25 अप्रेल से 27 जून तक वलसाड से प्रति गुरुवार को 13.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (01.00/01.05, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड स्पेशल 26 अप्रेल से 28 जून तक भिवानी से प्रति शुक्रवार को 14.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (02.20/02.25, शनिवार) होते हुए शनिवार को 12 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

  1. उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09651/09652)

ट्रेन नं. 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरूवार को दो बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को सुबह 6 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

2. उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09623/09624)

ट्रेन नं. 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 2.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।

3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09653/09654)

ट्रेन नं. 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार शाम 5.50 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (10 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।

4. मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03409/03410)

ट्रेन नं. 03409, मालदा टाउन-खातीपुरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (6 ट्रिप) मालदा टाउन से गुरूवार को रात 7.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार की शाम 6.50 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 03410, खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 मई से 31 मई तक (6 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार रात 9 बजे रवाना होकर शनिवार की रात 8.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

5. बाड़मेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04819/04820)

ट्रेन नं. 04819, बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) बाड़मेर से मंगलवार दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 04820, साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) साबरमती से मंगलवार रात 11:45 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

6. बाड़मेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04817/04818)

ट्रेन नं. 04817, बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक (10 ट्रिप) बाड़मेर से रविवार रात 9.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 04818, बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक (10 ट्रिप) साबरमती से सोमवार सुबह 08.15 बजे रवाना होकर शाम 5.55 बजे बाड़मेर पहुंचे।

7. ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09523/09524)

ट्रेन नं. 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) ओखा से मंगलवार सुबह 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार सूबह 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक (10 ट्रिप) पटना से बुधवार को दोपहर 13.20 बजे रवाना होकर गुरूवार दोपहर 15.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन द्वारका, खामभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, महेसाना, उंझा, सिद्वपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव व दिल्ली केंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

8. साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन (09489/09490)

ट्रेन नं. 09489, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल को (1 ट्रिप) साबरमती से शाम 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09490, गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को (10 ट्रिप) गोरखपुर से सुबह 02.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इस दौरान मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, कानपुर सैन्ट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मानकपुर व बस्ती स्टेषनों पर ठहराव करेगी।

9. भगत की कोठी-सर एम. विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09809/09810)

ट्रेन नं. 09809, भगत की कोठी-सर एम. विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल व 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से सूबह 05.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 23.30 बजे सर एम. विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09810, सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल व 29 अप्रैल को (2 ट्रिप) सर एम. विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू से शाम 16:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

यह लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, लोनावाला, पूणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घाटप्रभा, बेलगावी, धारवाड, हुबली, हावरि, रानी बेन्नूर, दान्णगेरे, बिरूर, अर्सिकेरे, टिपटूर व टूमकूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के ऑर्गन ट्रांसप्लांट स्कैम में अब हरियाणा पुलिस की एंट्री, फिर से गरमाया मामला

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / यात्रियों की बल्ले-बल्ले! गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए राजस्थान से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, मिलेगा फटाफट टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.