दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स इंडिया (आईसीएआई) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ और प्रोफेशन व संस्थान को नया कलेवर देने के लिए सालों बाद नया लोगो लॉन्च किया है। देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) नया सीए लोगो इस्तेमाल कर सकेंगे।
चित्तौड़गढ़•Dec 18, 2023 / 05:09 pm•
Akshita Deora
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स इंडिया (आईसीएआई) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ और प्रोफेशन व संस्थान को नया कलेवर देने के लिए सालों बाद नया लोगो लॉन्च किया है। देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) नया सीए लोगो इस्तेमाल कर सकेंगे। लोगो में पहली बार तिरंगा और इंडिया शब्द शामिल किया है, जिससे विदेशों में भारतीय सीए की पहचान और अधिक आसान हो जाएगी। लोगो के इस्तेमाल को लेकर आईसीएआई ने देशभर के सीए के लिए 13 पेज की गाइडलाइन जारी की है।
आईसीएआई की स्थापना पार्लियामेंटरी एक्ट के तहत 1950 में हुई थी। अब तक पुराने लोगो का इस्तेमाल होता था, जिसमें अंग्रेजी में सीए शब्द के साथ केवल हरे रंग का एक टिक का निशान था। आईसीएआई ने अपने प्रोफेशन में नयापन लाने के लिए नए द्मसीए इंडियाद्य लोगो का पंजीकरण आवेदन ट्रेडमार्क प्राधिकरण को भेजा, जिसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार ने अनुमति दी है।
Hindi News / Chittorgarh / CA के लिए आई बड़ी खबर, ICAI ने देशभर के लिए ये 13 पेज की गाइडलाइन की जारी