bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: रथयात्रा पर निकलेंगे सांवरा सेठ हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

श्री सांवलियाजी स्थित सांवरा सेठ के दरबार में जलझूलनी एकादशी का लखी मेला 13 सितंबर से शुरू होगा।

चित्तौड़गढ़Sep 11, 2024 / 12:04 pm

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। प्रयात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी स्थित सांवरा सेठ के दरबार में जलझूलनी एकादशी का लखी मेला 13 सितंबर से शुरू होगा। तीन दिन चलने वाले मेले में पांच लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उमीद है। श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल की ओर से जल झूलनी एकादशी मेला सबसे बड़ा आयोजन होता है।
मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। जिला कलक्टर आलोक रंजन, मंदिर सीईओ अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार और मेला प्रभारी एडीएम रावतभाटा विनोद मल्होत्रा ने मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले का समापन 15 सितंबर को होगा।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में चेम्बर की छत गिरी, मजिस्ट्रेट के सिर पर चोट, अफसरों पर गबन का केस

यह रहेगा कार्यक्रम

13 सितंबरको गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को अखिल भारतीय कवि समेलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुय समारोह 14 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन रथयात्रा निकाली जाएगी। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समापन 15 सितंबर को होगा। दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटी वितरित की जाएंगी। प्रतिभावान विद्यार्थियों का समान होगा। मेलेे के दौरान प्रसिद्ध कवि सुरेन्द्र शर्मा, भजन गायक छोटूसिंह रावणा, सवाई भाट, तन्मय बकारिया समेत अन्य प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें

जल्दबाजी पड़ी भारी… नदी में फंसे युवक की बाइक बही, मदद को कोई नहीं आया

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: रथयात्रा पर निकलेंगे सांवरा सेठ हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.