scriptGood News: राजस्थान में हजारों शिक्षकों की मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, खाली होंगे शिक्षकों के 23 हजार पद | Rajasthan teacher news: Thousands of teachers in Rajasthan will get the gift of promotion | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Good News: राजस्थान में हजारों शिक्षकों की मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, खाली होंगे शिक्षकों के 23 हजार पद

शिक्षा विभाग ने लंबे समय बाद द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खोल दिया है। इसके लिए अस्थाई वरियता सूची जारी कर दी है।

चित्तौड़गढ़Mar 15, 2024 / 04:22 pm

Santosh Trivedi

rajasthan_teachers_news.jpg

चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग ने लंबे समय बाद द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खोल दिया है। इसके लिए अस्थाई वरियता सूची जारी कर दी है। अब इस वर्ग के शिक्षकों को शीघ्र ही पदोन्नति का तोहफा मिल जाएगा। पदोन्नति से बड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापकों के पद खाली होने से विद्यार्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। इन्हें भरने के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी भी लंबे समय से नहीं हो पा रही है।


विभाग ने बकाया पदोन्नति के लिए 47 हजार वरिष्ठ शिक्षकों की तीन शिक्षा सत्रों की अस्थाई वरिष्ठता सूची जारी की है। इसमें से करीब दस हजार द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति होने की संभावना है। यदि इनको व्याख्याता पद पर पदोन्नत किया तो द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के इतने ही पद रिक्त हो जाएंगे। पहले से 13 हजार पद रिक्त चल रहे है। ऐसे में रिक्त पदों का आंकड़ा 23 हजार तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 10वीं कक्षा की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, परिवार के लोग स्तब्ध


तृतीय की डीपीसी भी बकाया

द्वितीय श्रेणी की तरह तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी भी तीन साल से लम्बित है। शिक्षा सत्र 2021-22, 2022-23 तथा 2023-24 की डीपीसी नहीं हुई है। इस वजह से द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी होने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी नहीं हो पाएगी। बकाया चल रही डीपीसी व 6 डी प्रक्रिया करने की आवश्यकता है। प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन नहीं नहीं होने से माध्यमिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों की संख्या अधिक है। पदोन्नति होने से सीधी भर्ती व स्थानांतरण के रास्ते खुल सकते हैं।

 


तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थिति
विभाग- स्वीकृत- कार्यरत- रिक्त
प्रारंभिक- 176020- 167040- 8980
माध्यमिक- 98500- 67611- 30899


यह भी पढ़ें

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने जताई नाराजगी, शिक्षा निदेशक को फोन पर ही दिए ये आदेश

Hindi News / Chittorgarh / Good News: राजस्थान में हजारों शिक्षकों की मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, खाली होंगे शिक्षकों के 23 हजार पद

ट्रेंडिंग वीडियो