bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

Rajasthan : 72 साल बाद सावन की शुरुआत और समापन सोमवार को

सावन में इस बार दुलर्भ संयोग बनेगा। करीब 72 साल बाद सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से होगी।

चित्तौड़गढ़Jun 26, 2024 / 02:43 pm

Supriya Rani

Sawan 2024 : सावन में इस बार दुलर्भ संयोग बनेगा। करीब 72 साल बाद सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से होगी। सावन माह में इस बार पांच सोमवार होंगे। इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। इस दिन सुबह से शाम तक प्रीति योग रहेगा। सावन माह का समापन 19 अगस्त को होगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि सावन की शुरुआत और समापन सोमवार से होना दुलर्भ संयोग है।

29 दिनों का सावन

इस बार सावन माह 29 दिनों का होगा। इनमें पांच सोमवार का योग बनेगा। पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29, तीसरा पांच अगस्त, चौथा 12 और पांचवां व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा।

पिछले साल थे 8 सोमवार

बीते साल सावन में आठ सोमवार पड़े थे। ऐसा अधिक मास होने से हुआ था। चातुर्मास भी चार की जगह पांच माह का हुआ था।

मंगला गौरी के चार व्रत

सावन में अमूमन तीन मंगलवार पड़ते हैं। इस दिन मंगला गौरी का व्रत होता है। इस बार मंगला गौरी व्रत चार होंगे। पहला व्रत 23 जुलाई, दूसरा 30 जुलाई, तीसरा छह अगस्त व चौथा 13 अगस्त को होगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : एसपी बनकर कार्रवाई के नाम पर मांगे पांच हजार, पुलिस ने दबोचा

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan : 72 साल बाद सावन की शुरुआत और समापन सोमवार को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.