आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। योजना के तहत राज्य के 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हुआ है। विगत वर्षों में देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति हुई हैं। राज्य सरकार ने बजट में स्वास्थ्य को लेकर कई घोषणाएं की हैं।
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। देश के हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली हैं।
यह भी पढ़ें