scriptपीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को दी सौगात, मेडिकल कॉलेज में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक | PM Modi Chittorgarh 50 bed critical care block medical college | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को दी सौगात, मेडिकल कॉलेज में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक

Chittorgarh News: कार्यकम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

चित्तौड़गढ़Oct 30, 2024 / 11:55 am

Alfiya Khan

critical-care-block PM
चित्तौड़गढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यकम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है।
आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। योजना के तहत राज्य के 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हुआ है। विगत वर्षों में देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति हुई हैं। राज्य सरकार ने बजट में स्वास्थ्य को लेकर कई घोषणाएं की हैं।
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। देश के हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 7 जिलों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, PM मोदी ने किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद तिवारी, उप प्रधानाचार्य डॉ. अनीश जैन ने भी विचार व्यक्त किए।

नहीं पहुंचा कोई विधायक

समारोह में जिले के एक भी विधायक का उपस्थित नहीं रहना चर्चा का विषय रहा। जिले में भाजपा के चार व एक निर्दलीय विधायक हैं। निबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी सलूंबर व बड़ीसादड़ी विधायक सहकारिता मंत्री रामगढ़ उपचुनाव में व्यस्त हैं। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर जयपुर हैं।

Hindi News / Chittorgarh / पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को दी सौगात, मेडिकल कॉलेज में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो