bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

किसान ने सालभर की मेहनत से उगाई फसलों को लगाई आग, फिर खूब रोया, अब सरकार से कही ये बात

बड़ीसादड़ी क्षेत्र में मानसून की बैरुखी से इस बार किसानों को सोयाबीन आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने फसलों को बचाने कई जतन भी किए थे। फिर भी कई जगह फसलें खराब हो गई।

चित्तौड़गढ़Oct 06, 2023 / 12:07 pm

Akshita Deora

बड़ीसादड़ी के जियाखेड़ी में अपनी फसल को आग के हवाले करता किसान

बड़ीसादड़ी क्षेत्र में मानसून की बैरुखी से इस बार किसानों को सोयाबीन आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने फसलों को बचाने कई जतन भी किए थे। फिर भी कई जगह फसलें खराब हो गई। बताया कि किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है। हालत यह है कि किसानों को कुछ भी नहीं मिलने से वे अब मवेशियों के चारे के लिए और लागत लगा कर फसलों की कटाई कर रहे हैं। कई किसान निराश होकर फसलों की कटाई तक नहीं कर रहे हैं। एक बीघा में मात्र 50 किलो सोयाबीन का उत्पादन होने से गुरुवार को जियाखेड़ी में एक किसान कन्हैयालाल शर्मा का दर्द छलक पड़ा और उसने नुकसान होने पर अपनी ही फसल को आग के हवाले कर दिया। किसान कन्हैया लाल का कहना है कि सरकार किसानों को पर्याप्त मुआवजा देकर राहत प्रदान करें।

यह भी पढ़ें

Gas Cylinder Price: दिवाली आने से पहले महंगा हुआ गैस सिलेंडर, यहां देखें नए दाम




संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / किसान ने सालभर की मेहनत से उगाई फसलों को लगाई आग, फिर खूब रोया, अब सरकार से कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.