scriptराजस्थान में करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान में करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

Chittorgarh News : चंदेरिया थाना क्षेत्र के एक फॉर्महाउस पर रविवार को पौधों को पानी पिला रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।

चित्तौड़गढ़May 21, 2024 / 11:25 am

Supriya Rani

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र के एक फॉर्महाउस पर रविवार को पौधों को पानी पिला रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों से प्रदर्शन किया। सोमवार को आठ लाख 61 हजार रुपए के मुआवजे पर सहमति बनने पर परिजनों से शव लिया।

बताया गया कि सुखवाड़ा पंचायत के गणपत खेड़ा निवासी शंभू पुत्र धन्ना भील चंदेरिया थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर कई वर्षों से काम कर रहा था। रविवार को वहां पर पौधों को पानी पिलाते समय करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। उसे सांवलिया जी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

शव को मोर्चरी घर में रखकर परिवार अन्य लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। रविवार शाम सहमति नहीं बनने से सोमवार को राणा राणा पूजा समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल भील अकोदिया, सुखवाड़ा सरपंच शोभालाल धाकड़, पूर्व सरपंच भंवर भील, रामचंद्र, भेरूलाल, नारायण रमेश सहित बड़ीसंख्या में भील समाज के लोग 15 लाख के मुआवजे पर अड़ गए। सोमवार को 8 लाख 61 हज़ार मुआवजे की सहमति के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। बताया गया कि शंभू भील के दो लड़कियां व एक लड़का है।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान में करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो