बताया गया कि सुखवाड़ा पंचायत के गणपत खेड़ा निवासी शंभू पुत्र धन्ना भील चंदेरिया थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर कई वर्षों से काम कर रहा था। रविवार को वहां पर पौधों को पानी पिलाते समय करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। उसे सांवलिया जी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
शव को मोर्चरी घर में रखकर परिवार अन्य लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। रविवार शाम सहमति नहीं बनने से सोमवार को राणा राणा पूजा समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल भील अकोदिया, सुखवाड़ा सरपंच शोभालाल धाकड़, पूर्व सरपंच भंवर भील, रामचंद्र, भेरूलाल, नारायण रमेश सहित बड़ीसंख्या में भील समाज के लोग 15 लाख के मुआवजे पर अड़ गए। सोमवार को 8 लाख 61 हज़ार मुआवजे की सहमति के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। बताया गया कि शंभू भील के दो लड़कियां व एक लड़का है।