Weather News: देश के आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग ने समूचे राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के आधे हिस्से से मानसून की रवानगी की घोषणा कर दी।
चित्तौड़गढ़•Oct 09, 2023 / 10:00 am•
Akshita Deora
Weather News: देश के आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग ने समूचे राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के आधे हिस्से से मानसून की रवानगी की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी मानसून के पीछे हटने के लिए अनुकूल परिस्थितियां है। इसी के साथ राजस्थान में अगले 7 दिनों तक शुष्क मौसम रहेगा। इस दौरान दिन में तीखी धूप निकली होने से तपिश का मौसम रहने की संभावना है जबकि आसमां साफ होने से रात में पारा तेजी से नीचे लुढक़ने के चलते गुलाबी सर्दी भी बनी रहेगी।
Hindi News / Chittorgarh / Weather Update: मानसून की विदाई के बाद IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, इतने अक्टूबर से मिलेगी राहत