bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

Green Vegetables Price : भीषण गर्मी से हरी सब्जियों और दाल की बढ़ी कीमतें, बिगड़ा किचन का बजट

बीते साल जून में चावल की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम थी। यह 45 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। मूंग दाल 110 से बढकऱ 125, मसूर दाल 90 से बढकऱ 95 रुपए, चीनी का भाव 43 से बढकऱ 45 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

चित्तौड़गढ़Jun 24, 2024 / 02:02 pm

जमील खान

चित्तौडग़ढ़. भीषण गर्मी के बीच महंगाई भी बढ़ गई है। बीते एक साल में जरूरी वस्तुओं के दाम करीब 55 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। इनमें सब्जियां तक शामिल हैं। धनिया, गोभी, प्याज, आलू और टमाटर की कीमतें सबसे अधिक बढ़ी हैं। चित्तौडग़ढ़ में आसपास के अलावा दूसरे प्रांतों से भी आलू, टमाटर, अरबी, नींबू और अन्य सब्जियों का परिवहन होता है। पिछले दिनों बिहार , यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का असर सब्जियों पर दिखा है। व्यापारियों का कहना है कि कम बरसात से सब्जियों की पैदावार पर असर पड़ा है।
बिगड़ रहा बजट
बीते साल जून में चावल की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम थी। यह 45 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। मूंग दाल 110 से बढकऱ 125, मसूर दाल 90 से बढकऱ 95 रुपए, चीनी का भाव 43 से बढकऱ 45 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। दूध 45 रुपए से बढकऱ 50 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। सरसों तेल करीब 142 से 145, सोया तेल 125 से 135, मूंगफली तेल 140 से 145 तक मिल रहा है।
ग्वारफली : 50 से 60 रुपए

फूलगोभी : 65 से 80 रुपए

अरबी : 30 से 40 रुपए

भिंडी : 40 से 60 रुपए

लौकी : 50 से 70 रुपए
बैंगन : 20 से 30 रुपए

पालक : 30 से 40 रुपए

टमाटर : 40 से 60 रुपए

नींबू : 60 से 100 रुपए

ककड़ी : 35 से 40 रुपए
हरी मिर्च : 80 से 100 रुपए

लहसुन : 70 से 80 रुपए

अदरक : 80 से 100 रुपए

काचरी : 35 से 50 रुपए

करेला : 40 से 50 रुपए
टिंडे : 60 से 80 रुपए

धनिया संग उछले आलू-प्याज
आम आदमी के लिए सुलभ माने जाने वाल आलू-प्याज भी महंगाई से अछूते नहीं हैं। पिछले एक-डेढ़ महीने से आलू 35 से 40 रुपए किलो और प्याज 30 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। धनिए की एक पूली के दाम 80 से 100 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। जबकि प्रति किलो में यह 180 से 200 रुपए तक बिक रहा है।

Hindi News / Chittorgarh / Green Vegetables Price : भीषण गर्मी से हरी सब्जियों और दाल की बढ़ी कीमतें, बिगड़ा किचन का बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.