चित्तौड़गढ़

सांवलिया सेठ मंदिर में दान का बना रिकॉर्ड, भंडार में निकली करोड़ों की नगद राशि और सोना-चांदी

सांवरा सेठ के भंडार की गणना शुक्रवार को छठे चरण में सम्पन्न हुई। भगवान के भंडार से इस बार 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए, ढाई किलो से अधिक सोना व करीब 188 किलो चांदी मिली है।

चित्तौड़गढ़Dec 06, 2024 / 10:00 pm

Suman Saurabh

चित्तौडग़ढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना शुक्रवार को छठे चरण में सम्पन्न हुई। भगवान के भंडार से इस बार 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए, ढाई किलो से अधिक सोना व करीब 188 किलो चांदी मिली है। मंदिर में दान का यह नया रेकॉर्ड है। हालांकि, इस बार दो माह के भंडार की गणना की गई थी। भंडार से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए नकद मिले। वहीं, ऑनलाइन व भेंट कक्ष से 9 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए प्राप्त हुए। भंडार से 2 किलो 290 ग्राम व भेंटकक्ष से 280 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना मिला। इसी तरह भंडार से 58 किलो 900 ग्राम तथा भेंटकक्ष से 129 किलो चांदी मिली।

6 चरणों में गिनती

गौरतलब है कि पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में तीन करोड़ 60 लाख और तीसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई हैं। बुधवार को चौथे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार हुई , गुरुवार को पांचवां चरण कि गणना में राशि 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए कि गणना हुई। पांचों चरणों कि राशि 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपए हुए। शुक्रवार को छठे चरण में ऑनलाइन, भेंट कक्ष और दानपात्र से निकले सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल के साथ गिनती सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा : बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत

यह भी पढ़ें

जोधपुर में बीच सड़क इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड करने लगी महिला, निगम कर्मचारी ने बचाई जान

Hindi News / Chittorgarh / सांवलिया सेठ मंदिर में दान का बना रिकॉर्ड, भंडार में निकली करोड़ों की नगद राशि और सोना-चांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.