अजमेर-चित्तौड़गढ़ डबल लाइन के लिए भी मिले 105 करोड़ अंतरिम बजट में अजमेर-चित्तौड़गढ़ रेल ट्रेक को डबलिंग के लिए भी 105 करोड़ दिए गए है। चित्तौड़गढ़ से नीमच तक रेलवे ट्रैक पहले से डबलिंग है। नीमच से रतलाम के बीच का कुछ हिस्सा इसी वित्त वर्ष में या अगले वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा। चित्तौड़ से अजमेर और नीमच-रतलाम डबल ट्रैक पूरा होने पर अजमेर से रतलाम तक का पूरा खंड एक तरह से सुपरफास्ट ट्रैक बन जाएगा।
अंतरिम बजट में चित्तौड़गढ़ को यह मिला – नीमच-बड़ीसादड़ी नई लाइन (48 किलोमीटर) के लिए 100 करोड़ – चंदेरिया के पास समपार संख्या 86 के स्थान पर दो लेन वाला ऊपरी सडक़ के लिए पुल 5 करोड़
– निम्बाहेड़ा के पास समपार संख्या 103 के स्थान पर दो लेन वाला ऊपरी सडक़ पुल के लिए 2 करोड़ आजादी के बाद दोबारा शुरू हो रही है बड़ीसादड़ी-नीमच रेलवे लाइन परियोजना देश की आजादी के साथ ही परियोजना को अधूरा छोड़ दिया। राजवाड़ों का राज भी चला गया। तब से वर्ष 2013 तक इस परियोजना को लेकर लगातार पत्र व्यवहार चलता रहा। वर्ष 1956 से लेकर 2013 तक हर बार रेल मंत्री और अधिकारियों की ओर से एक ही जवाब आता रहा कि रेलवे के पास बजट नहीं है। अगली परियोजना में उचित प्रबंध किया जाएगा।