चित्तौड़गढ़

श्रद्धा की अनूठी मिसाल, भक्त ने भगवान को बनाया बिजनेस Partner, स्टांप पर लिखे एग्रीमेंट में किया पूरा खुलासा.. स्टांप Viral

Unique devotee of Sanwaliya seth: भक्त का मानना है कि सांवलिया सेठ उनकी सफलता में मदद करेंगे और उनके खजाने को भरते रहेंगे।

चित्तौड़गढ़Sep 19, 2024 / 09:03 am

JAYANT SHARMA

Sanwaliya Seth special News: जयपुर के एक भक्त ने भगवान सांवलिया सेठ के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस भक्त ने भगवान को अपने व्यवसाय का आधिकारिक साझेदार बना लिया है, जिसके लिए उन्होंने 50 रुपए के स्टांप पेपर पर एक एग्रीमेंट तैयार किया। इस एग्रीमेंट में लिखा गया है कि भक्त अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा हर तीन महीने में भगवान को अर्पित करेंगे।
चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दान भंडार में मिले इस एग्रीमेंट ने सभी को चौंका दिया है। भक्त ने अपने शेयर बाजार और अन्य स्रोतों से होने वाली अतिरिक्त आय का 10 प्रतिशत भगवान को समर्पित करने का संकल्प लिया है। भक्त का मानना है कि सांवलिया सेठ उनकी सफलता में मदद करेंगे और उनके खजाने को भरते रहेंगे।
इस एग्रीमेंट में भक्त ने यह स्पष्ट किया है कि वह हर तीन महीने में मंदिर आकर भगवान के चरणों में अपनी कमाई का यह हिस्सा अर्पित करेंगे। यह संकल्प भक्त की गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। भक्तों की मान्यता है कि जितना वे भगवान को चढ़ाएंगे,भगवान उतना ही उनके खजाने को भरेंगे।

Hindi News / Chittorgarh / श्रद्धा की अनूठी मिसाल, भक्त ने भगवान को बनाया बिजनेस Partner, स्टांप पर लिखे एग्रीमेंट में किया पूरा खुलासा.. स्टांप Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.