चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दान भंडार में मिले इस एग्रीमेंट ने सभी को चौंका दिया है। भक्त ने अपने शेयर बाजार और अन्य स्रोतों से होने वाली अतिरिक्त आय का 10 प्रतिशत भगवान को समर्पित करने का संकल्प लिया है। भक्त का मानना है कि सांवलिया सेठ उनकी सफलता में मदद करेंगे और उनके खजाने को भरते रहेंगे।
इस एग्रीमेंट में भक्त ने यह स्पष्ट किया है कि वह हर तीन महीने में मंदिर आकर भगवान के चरणों में अपनी कमाई का यह हिस्सा अर्पित करेंगे। यह संकल्प भक्त की गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। भक्तों की मान्यता है कि जितना वे भगवान को चढ़ाएंगे,भगवान उतना ही उनके खजाने को भरेंगे।