bell-icon-header
चित्तौड़गढ़

डीजे बजाने पर 21 हजार व शराब पीकर आने पर 11 हजार जुर्माना

समाजजनों ने समाज के किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाने पर 21 हजार रुपए तथा शराब पीकर आने पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया।

चित्तौड़गढ़Jan 15, 2024 / 03:08 pm

Santosh Trivedi

Demo Pic

चित्तौड़गढ़। मीणा समाज विकास संस्था चितौड़गढ़ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा की अध्यक्षता में बोरदा में हुई।

बैठक में पंचायत कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सलाहकार पद पर ऊंकार लाल मीणा, अध्यक्ष रतनलाल मीणा, उपाध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उपाध्यक्ष सुरेश, सचिव हजारीलाल, सह सचिव रतनलाल मीणा, महामंत्री नारायणलाल, सहमंत्री हीरालाल, संगठन मंत्री विनोद, कोषाध्यक्ष नंदलाल, सहकोषाध्यक्ष सोहनलाल, मीडिया प्रभारी देवीलाल, सह मीडिया प्रभारी चेतन, व्यवस्थापक छगनलाल को मनोनीत किया गया।

बैठक में उपस्थित समाजजनों ने समाज के किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाने पर 21 हजार रुपए तथा शराब पीकर आने पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया। बैठक में गणेश मीणा, छोटूलाल मीणा, हीरालाल मीणा, गंगरार तहसील अध्यक्ष परमेश्वर मीणा, कमलेश मीणा, देवीलाल मीणा, राजमल मीणा, बाबुलाल मीणा, प्रहलाद मीणा, मिट्ठूलाल मीणा, मदनलाल, राधेश्याम, रमेश, छगनलाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

आज मेरे यार की शादी है… फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, ये हैं विवाह के 39 शुभ मुहूर्त, जानें डेट


यह भी पढ़ें

गेहूं कम तोलने पर राशन डीलर का विरोध करना पड़ा भारी, गेहूं लेने आए उपभोक्ता के हाथ पर काटा

Hindi News / Chittorgarh / डीजे बजाने पर 21 हजार व शराब पीकर आने पर 11 हजार जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.