bell-icon-header
छिंदवाड़ा

थानों की ऊर्जा डेस्क में हो रही महिलाओं की सुनवाई

जिले के सभी 20 थानों में हो रहा है संचालन, महिला अधिकारी शिकायतों पर करती है जांच व समस्याओं का निराकरण

छिंदवाड़ाSep 27, 2024 / 05:19 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

छिंदवाड़ा. महिलाओं को सुरक्षित माहौल में वैधानिक परामर्श, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, अन्य विभागों से समन्वय बनाकर समस्या का निपटारा, संवेदनशीलता से सुनवाई तथा उपयुक्त वातावरण के उद्देश्य से जिले में महिला ऊर्जा डेस्क संचालित हो रही है। जिले के सभी 20 थानों में इन ऊर्जा डेस्क का संचालन पुलिस अधिकारी कर रही है। ऊर्जा डेस्क योजना के क्रियान्वयन होने के बाद से लगातार पुलिस अधिकारी ऊर्जा डेस्क में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते है तथा प्रमुखता के आधार पर उन शिकायतों की जांच व समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सभी थानों में महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है जो शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन में आ जाती है।

  • हर थाने में अलग से बनाई गई डेस्क

  • महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी पुलिस थाना पहुंचते है ऐसे में थाने के माहौल से उन्हें अलग रखने के लिए अलग से ऊर्जा डेस्क के रूम बनाए गए है तथा उन्हें उपयुक्त वातावरण देने का प्रयास इस डेस्क के माध्यम से किया जा रहा है। सभी थानों में बनाई गई इस डेस्क में महिला अधिकारी उपलब्ध होती है तथा महिलाओं से विस्तार से बातें करती है। वर्तमान में योजना का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शिकायत के बाद उस पर जो कार्रवाई होती है उससे वह संतुष्ठ होकर जाती है। लगातार मामले पहुंच रहे है तथा महिला पुलिस अधिकारी उन मामलों का निराकरण कर रही है।
  • इधर उधर चक्कर ना काटना पड़े

  • महिला सशक्तिकरण और महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क शुरु कि गए है। इस डेक्स पर एक ही जगह पर महिलाओं को हर तरह की मदद मिलेगी. उन्हें इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवार परामर्श केंद्र के बंद होने के बाद से ऊर्जा डेस्क के माध्यम से भी महिलाएं अपने परिवार की समस्याए लेकर पहुंचती है जिसे सुनने के बाद महिला अधिकारी उस समस्या का समाधान करती है। इसके साथ ही महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने का कार्य भी इस डेस्क के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / थानों की ऊर्जा डेस्क में हो रही महिलाओं की सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.