scriptभूतपूर्व सैनिक की स्मृति में पत्नी बनाया नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर,प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उमड़ पड़े श्रद्धालु | Wife built Narmadeshvar Mahadev temple in memory of ex-soldier, devotees gathered for Pran-Pratishtha ceremony | Patrika News
छिंदवाड़ा

भूतपूर्व सैनिक की स्मृति में पत्नी बनाया नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर,प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उमड़ पड़े श्रद्धालु

छिंदवाड़ा/चौरई. नगर के वार्ड छह कुंडा फाटक के समीप बीते दिन मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव एवं बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली की गई। द्वितीय दिवस पूजन विधान एवं तृतीय दिवस प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। अंतिम दिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन […]

छिंदवाड़ाApr 27, 2024 / 07:19 pm

Sanjay Kumar Dandale

prabn prtishta

prabn prtishta

छिंदवाड़ा/चौरई. नगर के वार्ड छह कुंडा फाटक के समीप बीते दिन मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव एवं बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली की गई। द्वितीय दिवस पूजन विधान एवं तृतीय दिवस प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। अंतिम दिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन पूजन एवं भंडारा का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
गौरतलब हो कि चौरई निवासी भूतपूर्व सैनिक स्व. शिवदयाल सराठे की पत्नी कृष्णा देवी सराठे ने पति की स्मृति में क्षेत्र में मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्य में उनके परिवार एवं रिश्तेदारों ने भी सहयोग किया। कृष्णा सराठे की कोई संतान नहीं है।
20 अप्रेल 2021 को उनके पति के स्वर्गवास होने पर उन्होंने उनकी स्मृति में मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। उनके देवर रामभरोस सराठे आर्मी सेवानिवृत एवं प्रभुदयाल सराठे है। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य भी पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में पूजन कर । स्व. शिवदयाल सराठे के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो