bell-icon-header
छिंदवाड़ा

झिरिया का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

पानी के लिए खाली बर्तन रखकर किया प्रदर्शन

छिंदवाड़ाJun 11, 2024 / 06:37 pm

Sanjay Kumar Dandale

water crisis 1

छिंदवाड़ा/दातलावादी. दातलावादी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। लोगों को हैंडपंप, झिरिया से पानी लाना पड़ रहा है। यह पानी साफ नहीं है लेकिन मजबूरी में इसे ही पीना पड़ता है।
जनता ने सोमवार को पानी के लिए मुख्य सडक़ पर खाली बर्तन रख कर प्रदर्शन किया । लोगों ने बताया नल जल योजना भी गर्मी की शुरुआत में ही दम तोड़ देती है। वेकोलि ओपन कास्ट से निस्तार का पानी सप्ताह में दो बार दिया जाता है। वह भी वेकोलि की बिजली सप्लाई होने पर ही संभव है। क्षेत्र वासियों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन को पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए और अभी पंचायत टैंकर से वार्डों में पानी वितरण की व्यवस्था करें। प्रदर्शन करने वालों में देवकी बरवडे, साहीन बानो, नीतू खातरकर, फ रीदा बानो, बुदीया बाई, सलमा, ममता झरबड़े, पदमा, मीना वरवड़े, आफ रीन खान, सुफीया यादव, अकीला, नईमा, फरजाना, सकीना, शहनाज, नजीया व महिलाएं शामिल थी। एसडीएम कामिनी ठाकुर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है । जांच की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / झिरिया का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.