scriptबाघ की दस्तक से सहमे ग्रामीण, वन विभाग ने कराई मुनादी | Villagers afraid of tiger's knock, forest department got Munadi done | Patrika News
छिंदवाड़ा

बाघ की दस्तक से सहमे ग्रामीण, वन विभाग ने कराई मुनादी

बिसापुर से जैतपुर के आसपास वन्य प्राणी के पग चिह्न दिखाई देने की खबर से शनिवार को लोग दहशत में रहे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने परीक्षण के बाद बाघ के पंजे के निशान होने की पुष्टि की। पंजे के निशान बिसापुर, लोनिया व जैतपुर तक दिखाई दे रहे हैं।

छिंदवाड़ाAug 21, 2023 / 06:08 pm

Rahul sharma

villege.jpg

Villagers afraid of tiger’s knock, forest department got Munadi done

छिंदवाड़ा/लिंगा. बिसापुर से जैतपुर के आसपास वन्य प्राणी के पग चिह्न दिखाई देने की खबर से शनिवार को लोग दहशत में रहे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने परीक्षण के बाद बाघ के पंजे के निशान होने की पुष्टि की। पंजे के निशान बिसापुर, लोनिया व जैतपुर तक दिखाई दे रहे हैं। इससे ग्रामीण अंचल दहशत व्याप्त है। जानकारी फैलने पर लोग घरों में ही दुबके रहे। वन विभाग ने आसपास के गांवों में जाकर मुनादी करवाई। रात के समय खेतों में न जाने और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने को कहा। छोटे बच्चों को अपनी निगरानी में रखने और खुद भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। वन विभाग ने भी चौकसी बढ़ा दी है। बाघ पर निगरानी के लिए जगह- जगह कैमरे लगाए हैं। खेतों में लगी मक्का की फ सल देख जंगली ***** आबादी की ओर आने लगे हैं। इनके हमले के कारण खेतों में लगी फसलों को नुकसान हो रहा है। हर साल किसान फसलों को बचाने के उपाय करने की गुहार लगाते है, लेकिन वन विभाग कोई कदम नहीं उठाता है। ग्राम रायबासा में सुम शिवहरे के खेत में जंगली ***** ने मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया है। आधे खेत में जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है। अब पीडि़त प्रशासन से मुआवजे की आस लगाए हुए है।

Hindi News / Chhindwara / बाघ की दस्तक से सहमे ग्रामीण, वन विभाग ने कराई मुनादी

ट्रेंडिंग वीडियो