bell-icon-header
छिंदवाड़ा

सरकारी अस्पताल में नवजात और प्रसूता की मौत पर हंगामा

परिजन ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

छिंदवाड़ाMay 30, 2024 / 07:24 pm

mantosh singh

परिजन ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

परासिया क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाजीपानी में प्रसव के बाद महिला व नवजात शिशु की मृत्यु होने पर परिजन ने रात में हंगामा कर दिया। चरईकलां निवासी 20 वर्षीय ज्योति यदुवंशी पति जितेन्द्र यदुवंशी को प्रसव के लिए मंगलवार शाम चार बजे भाजीपानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। रात दो बजे प्रसव हुआ। थोड़ी देर बाद नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया। करीब साढ़े चार बजे प्रसूता की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि प्रसव के समय लापरवाही की गई तथा डॉक्टर को नहीं बुलाया गया।
एबुंलेस चालक से की हाथापाई
तीन घंटे बाद एबुंलेस पहुंचने पर उसके चालक को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने उसके साथ हाथापाई की। परिजन स्टाफ नर्स की गिरफ्तारी तथा जांच कर अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। ज्योति का विवाह करीब 15 माह पूर्व हुआ था। परिजन के अनुसार वह पूरी तरह स्वस्थ थी।
मेडिकल ऑफिसर सहित चार को नोटिस
सूचना मिलने पर प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि अतुलकर, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इलाज से संबंधित दस्तावेज देखे। परिजन के बयान दर्ज किए तथा सीसीटीवी फुटेज देखा। खंड चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुधा बक्शी, स्टाफ नर्स कौशल्या मंसूरी, एएनएम ललिता साहू, आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। डॉ. सुधा बक्शी ने बताया कि वह रात में काल ऑन डयूटी रहती है। स्टाफ नर्स ने सुबह साढ़े पांच बजे फोन पर सूचना दी अस्पताल पहुंची तो प्रसूता तथा नवजात शिशु मृत अवस्था में थे।

Hindi News / Chhindwara / सरकारी अस्पताल में नवजात और प्रसूता की मौत पर हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.