bell-icon-header
छिंदवाड़ा

लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवर अनिवार्य, परिवहन अमला रात में निकला जांच करने

सिवनी मार्ग पर बसों की जांच, बस संचालन में सावधानी बरतने की सलाह

छिंदवाड़ाAug 25, 2024 / 12:21 pm

Jitendra Singh Rajput

RTO

छिंदवाड़ा. लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवर होना चाहिए, उसके साथ ही कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। जिसको लेकर परिवहन अमला शुक्रवार की रात नौ बजे के बाद रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसों की जांच का सघन जांच अभियान चलाया। परिवहन अमले ने सिवनी मार्ग पर बालाघाट से इंदौर, सिवनी से इंदौर, बालाघाट से भोपाल, छिंदवाड़ा से रायपुर की ओर संचालित हो रही बसों को रोका, उक्त वाहनों में जांच की गई कि इन वाहनों में दो ड्राइवर है या नहीं। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने समस्त ट्रेवल्स संचालक, यात्री वाहन संचालक, बस संचालकों को परिवहन कार्यालय से पत्र जारी कर निर्देश दिए कि भविष्य में यदि सडक़ दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही पाई जाएगी तो वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त या निलंबित किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवर अनिवार्य, परिवहन अमला रात में निकला जांच करने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.