अतिक्रमियों से वसूला जाएगा खर्चा
पाइप लाइन विस्तार में आड़े आ रहे अतिक्रमणों को खुद ही अतिक्रमियों ने नहीं हटाया तो नगर परिषद हटाएगी और खर्चा अतिक्रमियों से वसूला जाएगा।
The cost will be recovered from the trespassers
छिंदवाड़ा/ बिछुआ. पाइप लाइन विस्तार में आड़े आ रहे अतिक्रमणों को खुद ही अतिक्रमियों ने नहीं हटाया तो नगर परिषद हटाएगी और खर्चा अतिक्रमियों से वसूला जाएगा। नगर में मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार कार्य पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। गुरुवार को नगर परिषद उपयंत्री सौहार्द मातरे, लेखापाल प्रीतम सिंह चौरिया, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्रे के मार्गदर्शन में अमले ने काम में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणों को हटाना प्रारंभ कर दिया।अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। परिषद कार्यालय से पावर हाउस तक सडक़ के दोनों ओर पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जाना है। अतिक्रमणकारियों से कहा गया है कि खुद ही अतिक्रमण हटा ले नहीं तो नगर परिषद अतिक्रमण हटाएगी व खर्चा अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद बोबड़े बताया नगर के वार्ड 12, 11, 9, 8 एवं 5 में पाइप लाइन बिछाई जा रही है।अतिक्रमण के कारण यह काम दो साल से अटका था। जनता को सहयोग करना चाहिए जिससे इन वार्डों में पानी पहुंच सके।
Hindi News / Chhindwara / अतिक्रमियों से वसूला जाएगा खर्चा