bell-icon-header
छिंदवाड़ा

तिगांव में शिक्षिका के साथ मारपीट

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिगांव में पदस्थ शिक्षिका किशोरी बोबड़े के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। आरोप है कि कुछ पालकों ने शिक्षिका के साथ मारपीट की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी वर्ग संघ ने थाना निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

छिंदवाड़ाDec 26, 2023 / 07:32 pm

Rahul sharma

Teacher assaulted in Tigaon

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिगांव में पदस्थ शिक्षिका किशोरी बोबड़े के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। आरोप है कि कुछ पालकों ने शिक्षिका के साथ मारपीट की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी वर्ग संघ ने थाना निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने आरोपियों के विरूद्व जल्द अपराध दर्ज करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। ज्ञापन सौंपने वालों में शेषराव रेवतकर, रामगोपाल भोयर, सुभाष कडु, पवन गुडधे, राजू वानखड़े, धनराज कवड़ेती उपस्थित थे। इधर ग्राम पंचायत अंबाड़ा के झिरिया मोहल्ला निवासी राजा पाठक (38) पिता बादल पाठक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही अंबाड़ा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Chhindwara / तिगांव में शिक्षिका के साथ मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.