bell-icon-header
छिंदवाड़ा

मकान की अनुमति लेकर बनाईं दुकानें

नगरपालिका के अमले ने वार्डों में पहुंचकर बिना अनुमति दुकान निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियों चला रहे 36 नागरिकों को नोटिस जारी किए। सीएमओ नितिन बिजबे और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने शंकर नगर, रानी दुर्गावती वार्ड, नागपुर रोड पर बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। सडक़ किनारे लगभग सभी मकान मालिकों ने दुकानों का निर्माण कर लिया है।

छिंदवाड़ाDec 28, 2023 / 09:54 pm

Rahul sharma

Shops built after taking permission for the house

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. नगरपालिका के अमले ने वार्डों में पहुंचकर बिना अनुमति दुकान निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियों चला रहे 36 नागरिकों को नोटिस जारी किए। सीएमओ नितिन बिजबे के नेतृत्व में सहायक यंत्री सोनु सकवार, उपयंत्री तेजसिंह गौतम, सुनील बघेले के साथ राजस्व और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने शंकर नगर, रानी दुर्गावती वार्ड, नागपुर रोड पर बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। सडक़ किनारे लगभग सभी मकान मालिकों ने दुकानों का निर्माण कर लिया है। सीएमओ ने चिह्नित किए गए 36 मकान मालिकों को नोटिस जारी करने, निर्धारित शुल्क देकर अनुमति लेने के निर्देश दिए। नपा की इस कार्रवाई से मकान मालिकों में हडक़ंप है। वहीं नपा के कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हंै।इधर बुधवार को नपा सभाकक्ष में सीएमओ नितिन बिजबे ने बैठक लेकर दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार हो उसे लाईसेंस बनाना अनिवार्य है। इसके लिए एक शपथ पत्र, आधार कार्ड, दुकान व स्वयं की फोटो के साथ टैक्स रसीद या फि र किरायानामा दस्तावेज के रूप में लगाना होगा। लाइसेंस नगर पालिका कार्यालय में बनाए जाएंगे। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े , सभापति प्रदीप जुननकर और दुकानदार उपस्थित थे।

Hindi News / Chhindwara / मकान की अनुमति लेकर बनाईं दुकानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.