छिंदवाड़ा

Public hearing: चार किमी सडक़ अधूरी, ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर

– तामिया के ग्राम से शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

छिंदवाड़ाNov 21, 2024 / 10:51 am

prabha shankar

तामिया विकासखण्ड के ग्राम बातरा से जड़मादल के बीच 4 किलोमीटर की सडक़ पिछले वर्ष ग्रामीण यांत्रिकी विभाग बना रही थी, जिसको ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया गया है। अब वह आधी सडक़ भी पूरी तरह नष्ट हो गई है। इस शिकायत को लेकर ग्रामीणों का दल मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा।
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि ग्रामीणों को सडक़ पर आवागमन करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने दूसरी शिकायत प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास के बारे में की। इसकी आवास सामग्री लाने में समस्या हो रही है। हमें 4 किमी की इस सडक़ पर पैदल चलकर मकान निर्माण करने सामग्री लानी पड़ रही है।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी इस सडक़ को पूरा कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। सडक़ ठीक ढंग से न बन पाने से पैदल आने जाने में तकलीफ हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से जल्द से जल्द सडक़ बनाने की मांग की।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 160 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में तहसील हर्रई निवासी नर्मदा प्रसाद पिता तुलसीराम लखेरा श्रवण बाधित दिव्यांग के आवेदन पर उन्हें डिजिटल कान की मशीन प्रदान की। इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम मेहगोरा निवासी राजकुमारी वर्मा ने डूब क्षेत्र भूमि एवं फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम उपली निवासी बंजारी मेहलवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रानीकामठ के ग्रामवासियों ने ग्राम में बिजली सुधार कराने, ग्राम सेमरटोला की ग्राम पंचायत अम्बाझिरकला के ग्रामवासियों ने विद्युत लाइन का विस्तार कर कृषि पम्प कनेक्शन दिलाने, ग्राम खैरीतायगांव की सरिता बाजनघाटे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने समेत अन्य शिकायतें की।

170 आवेदन कलेक्टर को सौंपे

देश के गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आगमन के दौरान नगर के विभिन्न मार्ग एवं गुलाबरा क्षेत्र से हटाए गए स्पीड ब्रेकरों को पुन: लगवाए जाने के लिए समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को 170 आवेदन सौंपे। नगर निगम सीमा में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने को लेकर पूर्व में आवेदन दिए गए थे। इसके पूर्व नगर निगम कार्यालय एवं कलेक्टर जनसुनवाई, यातायात थाने एवं पुलिस अधीक्षक को कई बार आवेदन दिए। शहर में आए दिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए। उन्होंने विशेषकर गुलाबरा के व्यस्ततम मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।

Hindi News / Chhindwara / Public hearing: चार किमी सडक़ अधूरी, ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.