छिंदवाड़ा

Pandhurna News : खाना खाते ही मां और बेटी की मौत, पिता के साथ दो बेटे गंभीर हालत में नागपुर रेफर

Pandhurna News : परिवार ने रात का भोजन किया और कुछ देर बाद बेटी के पेट में दर्द उठा, जिसके बाद मां-पिता और दोनों बेटों को की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। जबकि पिता के साथ दोनों बेटों को गंभीरहालत में नागपुर रेफर किया गया है।

छिंदवाड़ाJun 29, 2024 / 02:23 pm

Faiz

Pandhurna News : पिछले साल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से अलग होकर नया जिला बने पांढुर्णा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राम घुड़नखापा में रहने वाले 45 वर्षीय सूर्यभान धुर्वे अपने परिवार के साथ खेत में कपास की बोवनी करने गया था, यहां लौटते वक्त सूर्यभान की 40 वर्षीय पत्नी नोकिता ने खेत की मेड़ पर लगे हरे साग की पत्ती तोड़कर लाई और रात के खाने में वही सब्जी बना ली।
भोजन करने के कुछ देर बाद ही सबसे पहले बेटी योगिता को पेट में असहनीय दर्द शुरु हुआ और देखते ही देखते उसे उल्टियां शुरु हो गईं। बेटी की पीड़ा को अभी परिवार समझ ही नहीं पाया था कि उसकी मां नोकिता को भी ठीक वही लक्षण मेहसूस होने लगे, जो देखते ही देखते इतने बिगड़े कि उसकी हालत गभीर हो गई। पिता पुत्र दोनों मां बेटी को अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि अस्पताल पहुंचने पर हुए चिकित्सकीय परीक्षण में हो गई।

यह भी पढ़ें- पहले फोन पर बातें की, फिर ऑफिस की छत पर महिला ने कर दिया बड़ा कांड, एक महीने में यहां तीसरी घटना

दूसरी बेटी को नागपुर रेफर कर दिया

नोकिता की गंभीर हालत देखकर कर उसे नागपुर रेफर किया गया। लेकिन नागपुर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सूर्यभान और उसके दोनों पुत्र 13 वर्षीय अविनाश और 11 वर्षीय आशीष का इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में किया गया। बाद में उन्हें भी नाजुक हालत में समय रहते नागपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल कीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Chhindwara / Pandhurna News : खाना खाते ही मां और बेटी की मौत, पिता के साथ दो बेटे गंभीर हालत में नागपुर रेफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.