bell-icon-header
छिंदवाड़ा

नवेगांव इलेवन ने जीता केमिस्ट प्रीमियम लीग, पंजाब किंग्स को हराया

अंतिम दिन खेले गए 2 सेमीफाइनल और फाइनल, प्रदेश भर के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
छिंदवाड़ा। जिला औषधि विक्रेता संघ के तत्वाधान में इनर ग्राउंड पर केमिस्ट प्रीमियम लीग के अंतिम दिन 2 सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मुकाबले में नवेगांव इलेवन ने धमाकेदार जीत दर्ज की और फाइनल खिताब अपने नाम किया।

छिंदवाड़ाFeb 05, 2024 / 12:27 pm

Jitendra Singh Rajput

Chemist Premium League

जिला औषधि विक्रेता संघ के जिला मीडिया प्रभारी शक्ति दुबे ने बताया कि रविवार को केमिस्ट लीग के आखरी दिन तीन मैच खेले गए। सेमीफाइनल का पहला मैच छिंदवाड़ा टाइगर बनाम नवेगांव इलेवन के बीच खेला गया। जहां नवेगांव ने आसान जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और उमरानाला के मध्य खेला गया। पंजाब किंग्स ने उमरानाला को हराकर फाइनल में जगह बनाई। नवेगांव इलेवन और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स ने 71 रन बनाए थे, नवेगांव इलेवन ने मात्र 7 ओवर में 72 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम को 11 हजार नगद एवं उपविजेता टीम को पांच हजार नगद राशि दी गई।
प्रतियोगिता में इनकी रही उपस्थिति
प्रतियोगिता के दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष संतोष चौरे, सचिव अजय मालवीय, जबलपुर औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुधीर भटेजा, एमपी सीडीए जोन सचिव नैनपुर अजीत सिंह बग्गा, बालाघाट अध्यक्ष सुरेश सोनी, जबलपुर सचिव चंद्रेश जैन, सिवनी अध्यक्ष अरुण राठौर, मंडला अध्यक्ष गुल्ली पांडे, औषधि निरीक्षक देवेन्द्र जैन, एवं विवेकानंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Hindi News / Chhindwara / नवेगांव इलेवन ने जीता केमिस्ट प्रीमियम लीग, पंजाब किंग्स को हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.