bell-icon-header
छिंदवाड़ा

खदानों को बचाने विधायक ने की पदयात्रा

कन्हान क्षेत्र की बंद कोयला खदानों और अन्य मुद्दों को लेकर विधायक सुनील उइके की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को हिंगलाज मंदिर पर समापन हुआ। दूसरे दिन की यात्रा कन्हान क्षेत्र के जीएम मुख्यालय से शुरू की। यहां वेकोलि प्रबन्धन को ज्ञापन सौंपा।

छिंदवाड़ाJan 31, 2024 / 08:04 pm

Rahul sharma

MLA undertakes padyatra to save mines

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. कन्हान क्षेत्र की बंद कोयला खदानों और अन्य मुद्दों को लेकर विधायक सुनील उइके की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को हिंगलाज मंदिर पर समापन हुआ। दूसरे दिन की यात्रा कन्हान क्षेत्र के जीएम मुख्यालय से शुरू की। यहां वेकोलि प्रबन्धन को कोयला खदान खोलने समेत कामगारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बंद होती कोयला खदानों और क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर विधायक सुनील उईके ने सोमवार से न्याय यात्रा शुरू की थी। दूसरे दिन यात्रा के दौरान सभाओं में विधायक ने कहा प्रदेश में 18 वर्ष और केन्द्र में दस साल से काबिज भाजपा सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है । कोयला का अकूत भंडार होने के बाद भी खदानें नही खोली गई बल्कि जो चालू हालत में थी उन्हें भी फॉरेस्ट क्लियरेंस की आड़ में बन्द करने का काम किया। इसका सीधा असर क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था पर पड़ा है। आज व्यापारी परेशान है। लोगों के पास रोजगार नही है। जनता ने मुझे प्रतिनिधि के रूप में चुना है इसीलिए उनकी आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहा हंू।सरकार अब भी नही चेती तो बड़ा आंदोलन करेगे। जनता की आवाज को विधानसभा और लोकसभा में उठाएंगे। यात्रा राम तिराहा जमकुंडा, नजरपुर, पालाचौरई अंबाडा होते हिंगलाज माता मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। पहले दिन यात्रा खापास्वामी, दातलावादी, पुराना पावर हाउस, शहर के वार्ड सात, आठ और छह होते हुए तहसील मुख्यालय जुन्नारदेव के गांधी चौक पर पहुंची। गांधी चौक पर एसडीएम नेहा सोनी को क्षेत्र की 17 सूत्री समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा था।

Hindi News / Chhindwara / खदानों को बचाने विधायक ने की पदयात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.