दक्षिण से लेकर पूर्व-पश्चिम तक बाघ-तेन्दुआ की दहाड़
पेंच पार्क के बफर जोन में ग्राम कुम्भपानी और बिछुआ रेंज के एक हिस्से में टाइगर का मूवमेंट है तो वहीं चौरई के हलाल से जुड़े जंगल मे बाघ की दहाड़ सुनाई देती है। इसके अलावा परासिया,तामिया और झिरपा से जुड़े सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफरजोन में भी यह वन्य प्राणी दखल है। दक्षिण में सिल्लेवानी और सौसर का जंगल टाइगर के लिए महफूज है। इन इलाकों में आए दिन बाघ-तेन्दुआ की दहाड़ सुनाई दे रही है।
……..