bell-icon-header
छिंदवाड़ा

सोमवार से वीआईपी मार्ग पर बगैर हेलमेट दिखे तो लौटना होगा घर

छिंदवाड़ा। वाहन चालकों में स्व: प्रेरणा से सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने को लेकर यातायात पुलिस ने जागरूकता लाने नवाचार सोमवार से करेगी। वीआईपी मार्ग पर खजरी चौक से लेकर बस स्टैंड इंडियन कॉफी हाउस तक अगर कोई वाहन चालक बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट के मिलता है तो उसे समझाइश देकर वापस घर पहुंचा दिया जाएगा। 15 दिनों तक इस मार्ग पर सीटबेल्ट व हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस सोमवार से जांच अभियान चलाएगी। इस मार्ग पर यातायात पुलिस 15 दिनों तक सीटबेल्ट व हेलमेट के बिना वाहनों का आवागमन निषेध रखेगी।

छिंदवाड़ाFeb 04, 2024 / 01:31 pm

Jitendra Singh Rajput

छिंदवाड़ा। वाहन चालकों में स्व: प्रेरणा से सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने को लेकर यातायात पुलिस ने जागरूकता लाने नवाचार सोमवार से करेगी। वीआईपी मार्ग पर खजरी चौक से लेकर बस स्टैंड इंडियन कॉफी हाउस तक अगर कोई वाहन चालक बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट के मिलता है तो उसे समझाइश देकर वापस घर पहुंचा दिया जाएगा। 15 दिनों तक इस मार्ग पर सीटबेल्ट व हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस सोमवार से जांच अभियान चलाएगी। इस मार्ग पर यातायात पुलिस 15 दिनों तक सीटबेल्ट व हेलमेट के बिना वाहनों का आवागमन निषेध रखेगी।
– शहर के बाहर भी चलेगा अभियान
इसके साथ ही आगामी समय में छिंदवाड़ा शहर से बाहरी मार्ग जैसे सिवनी मार्ग पर प्रिंस ढाबा के पास, नागपुर मार्ग लिंगा चौराहा के पास, परासिया मार्ग परतला के पास, नरसिंहपुर मार्ग खापाभाट तिराहा के पास भी वाहनों की जांच की जाएगी। जहां पर सीटबेल्ट व हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों को आगे जाने नही दिया जाएगा व वापस लौटा दिया जाएगा।
– इनका कहना है।
लोगों को हेलमेट व सीटबेल्ट को लेकर अभ्यस्त करने नवाचार करने जा रही है। सोमवार से 15 दिनों तक वीआईपी मार्ग पर वाहनों की जांच की जाएगी तथा सीटबेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों को घर वापस लौटा दिया जाएगा। आने वाले समय में शहर के बाहर मार्गों पर भी वाहनों की जांच की जाएगी।
रामेश्वर चौबे, डीएसपी, यातायात पुलिस

Hindi News / Chhindwara / सोमवार से वीआईपी मार्ग पर बगैर हेलमेट दिखे तो लौटना होगा घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.