bell-icon-header
छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल..आधी रात सीसीटीवी कैमरा बंद, चौंक गई ये अधिकारी

कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा-मेडिकल कॉलेज डीन से भी मांगेंगे जवाब

छिंदवाड़ाSep 01, 2024 / 11:51 am

manohar soni

छिंदवाड़ा.कोलकाता की घटना के मद्देनजर जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सख्त करने के प्रशासनिक आदेश के दिन शुक्रवार रात्रि 12 बजे दो प्रशासनिक महिला अधिकारी अचानक अस्पताल पहुंची। इस दौरान अस्पताल का सीसीटीवी कंट्रोल रुम बंद मिला। इस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को नोटिस जारी कर इसका अव्यवस्था का जवाब मांगा है।
बता दें कि जिला अस्पताल में महिला चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की दृष्टि से रात्रि में औचक निरीक्षण व चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की मॉनिटरिंग किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभिन्न राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि 12 बजे संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला चिकित्सालय की विशेष सुरक्षा के इंतजाम को देखा। विशेषकर रात्रि ड्यूटी करने वाली महिला चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बंद पाया गया, जिसमें कैमरे भी बंद पाए गए। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सिविल सर्जन से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
…..
सीसीटीवी बंद होने कैसे कंट्रोल होगा अपराध

जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से प्रबंधन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस कैमरे के बिना कहीं कोई आपराधिक घटना पर कंट्रोल कैसे होगा। यदि कोई व्यक्ति चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ से दुव्र्यवहार करता है तो सुरक्षा कर्मी उसे रोकेंगे। इसका प्रमाण तो सीसीटीवी कैमरे से होगा। इस इंतजाम पर अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया है। यह गंभीर लापरवाही है। इससे महिला सुरक्षा प्रबंधन को पूरा नहीं किया जा सकेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / जिला अस्पताल..आधी रात सीसीटीवी कैमरा बंद, चौंक गई ये अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.