bell-icon-header
छिंदवाड़ा

Ajab-Gajab : ‘मैं छिंदवाड़ा को सिर्फ कमलनाथ के नाम से जानती हूं’ भाजपा कार्यक्रम में आई सेलिब्रिटी ने कर दी पूर्व सीएम की तारीफ

Shocking Incident from Chhindwara: छिंदवाड़ा के भाजपा शासित नगर निगम परिषद के गौरव दिवस समारोह में आई चीफ गेस्ट गायिका ने कर दी एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ।

छिंदवाड़ाSep 10, 2024 / 04:10 pm

Manish Gite

Shocking Incident from Chhindwara : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा (BJP) के एक कार्यक्रम में पहुंची चीफ गेस्ट (Chief Guest) ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ(Former CM Kamalnath) की तारीफ कर दी।
दरअसल, भाजपा शासित नगर निगम की ओर से आयोजित गौरव दिवस समारोह (Gaurav Diwas Samaroh)में रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट की प्रतिभागी पार्श्वगायिका ईशिता विश्वकर्मा (Singer Ishita Vishwakarma) एज ए चीफ गेस्ट पहुंची थीं। यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ कर दी। कमलनाथ की तारीफ सुनते ही कार्यक्रम में उपस्थित आस-पास बैठे भाजपा नेता(BJP Leaders), महापौर (Mayor) विक्रम अहाके और पार्षद एक-दूसरे का चेहरा देखते रहेंगे।
दरअसल, भाजपा ने गौरव दिवस का समारोह का आयोजन किया था और उसमे बहुत से रियलिटी शो में भाग लेने और जीतने वाली गायिका इशिता विश्वकर्मा को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। समोरह से पहले आयोजन की समस्त जानकारी और अपने चीफ गेस्ट का परिचय कराने एक कॉफ़ी हाउस में पत्रकारों को बुलाया गया था। इसमें पत्रकार वार्ता में इशिता के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े – Mahakalehswar Temple : अब बाबा महाकाल के प्रसाद के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार, मंदिर में लग रही है ये ख़ास मशीन

यहां पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, इशिता से सवाल पूछा कि ‘वह छिंदवाड़ा पहली बार आई हैं, यहां के बारे में क्या जानती हैं? तब मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए इशिता ने कहा कि वह छिंदवाड़ा को सिर्फ कमलनाथ के नाम से जानती हैं, जिनसे उनकी एक बार मुलाकात भी हुई है।
इशिता के इस जवाब ने कॉफी हाउस में बैठे महापौर समेत समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को हिलाकर रख दिया। इसके बाद महापौर ने बीच-बचाव किया और विषय को बदलने की मांग रखी। महापौर विक्रम अहाके ने गायिका इशिता के कान में कुछ फुस-फुसाया भी, जिसके बाद विषय और सवाल बदल दिए गए।
यह भी पढ़े – MP Politics: टोल पर राजनीति, जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, तो बीजेपी ने किया पलटवार

कौन है इशिता विश्वकर्मा ?

बता दें कि, गायिका इशिता विश्वकर्मा जबलपुर की रहनी वाली है। उन्होंने सबसे पहले 2015 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने इसी शो के सीनियर संस्करण में साल 2019 में भाग लिया था, इसमें भी वो विजेता थीं। इशिता ने 2022 में रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह फर्स्ट रनर अप रही थीं। इन सभी शो में फीचर करने के अलावा इशिता को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और ह्यूमन रिसोर्सेज (Ministry of Education and Human Resources) की तरफ से सम्मानित भी किया गया है। भारत के स्पेस सेंटर (Space Center) इसरो (ISRO) ने इन्हें देश के 30 ध्रुव तारों में से एक खिताब से भी नवाजा है।

Hindi News / Chhindwara / Ajab-Gajab : ‘मैं छिंदवाड़ा को सिर्फ कमलनाथ के नाम से जानती हूं’ भाजपा कार्यक्रम में आई सेलिब्रिटी ने कर दी पूर्व सीएम की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.