scriptChhindwara railway: यात्रियों को फिर झटका, आज से सात दिन नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस निरस्त | Chhindwara railway: Nagpur-Shahdol Express canceled | Patrika News
छिंदवाड़ा

Chhindwara railway: यात्रियों को फिर झटका, आज से सात दिन नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस निरस्त

उमरिया के घुनघुटी में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलने रेलवे ने लिया निर्णय

छिंदवाड़ाFeb 19, 2024 / 11:14 am

ashish mishra

indian_railway.jpg

Indian Railway

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने उमरिया जिले के घुनघुटी में नॉन इंटरलॉकिंग और रेलवे निर्माण कार्य के चलते नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस समेत 10 से अधिक ट्रेनों का परिचालन सात दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल जाने वाली एक्सप्रेस(11201) 19 से 25 फरवरी तक एवं शहडोल से नागपुर(11202) एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। हैरानी की बात यह है कि रेलवे ने ट्रेन के निरस्त करने को लेकर पूर्व में कोई सूचना यात्रियों को नहीं दी गई है। ऐसे में निरस्त वाली तिथि पर रिजर्वेशन करा चुके यात्री परेशान होंगे। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को हमलोगों की सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर पहले सूचना मिल जाती तो हमारे लिए फायदा रहता। उल्लेखनीय है कि बीते छह माह में छिंदवाड़ा से चलने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस सात से अधिक बार निरस्त हो चुकी हैं। जनवरी माह में तो पातालकोट एक्सप्रेस को 26 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया था।
तीसरी लाइन कनेक्टिविटी से ट्रेनें रद्द
रेलवे विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर तीसरी लाइन के चलते लगातार सवारी ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किया जा रहा है। इस बार भी शहडोल के नजदीक घुनघुटी रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग और रेलवे निर्माण कार्य को लेकर इस रूट की लगभग सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
मरीजों को होगी परेशानी
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस में अधिकतर मरीज एवं परिजन सफर करते हैं। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग शहडोल, उमरिया से नागपुर जाते हैं और इलाज कराने के बाद इसी ट्रेन से वापस जाते हैं।
यह ट्रेन शहडोल संभाग के अधिकतर स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन के निरस्त होने से काफी परेशानी होगी।
रेलवे स्टेशन पर भी नहीं भेजी जानकारी
रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस के निरस्त होने की जानकारी रविवार रात 8 बजे तक नहीं पहुंची थी। ऐसे में प्रबंधन लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं दे सका। ट्रेन में जिन्होंने यात्रा के लिए पूर्व में रिजर्वेशन करा लिया है उन्हें टिकट निरस्त कराने पर पूरा रिफंड मिलेगा।

Hindi News / Chhindwara / Chhindwara railway: यात्रियों को फिर झटका, आज से सात दिन नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो