इनकी हुई जीत
– वार्ड नम्बर 05 से कांग्रेस प्रत्याशी पंडित राम शर्मा जीते
– वार्ड 11 से भाजपा के माइकल जीते
– वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी सोनू मागो जीते
– वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश मोखलगाय जीते
– वार्ड 25 से विजय पांडे जीते
– वाड 26 गरिमा दामोदर जीतीं
– वार्ड 27 से हरि ओम सोनी की धर्मपत्नी जीतीं
– वार्ड 29 से राहुल मालवी जीते
– वार्ड 31 से कांग्रेस के ब्रजेश टिंकू राय जीते
– वार्ड 21 से कविता शिव मालवी जीतीं
– वार्ड 23 निर्दलीय जगदीश गोदरे जीत
– भाजपा की प्रवीणा जगेंद्र अल्डक ने चुनाव जीता
– वार्ड 34 से कांग्रेस की संगीता पवार जीतीं
– वार्ड 39 से कांग्रेस की श्रीमती काले जीतीं
– वार्ड 42 से निर्दलीय राजेश भोयर जीते
– 43 से शिवानी बंटी सक्सेना 27 वोट से जीतीं
फिलहाल अधिकृत घोषणा होनी शेष है।
प्रशासन की मनमानी
मतदान केंद्र पर प्रशासन की मनमानी जारी है। पहले तो बारिश की वजह से मतगणना कार्य प्रभावित हुआ। फिर सुबह से लाउडस्पीकर बंद रहा। मतगणना की धीमी रफ्तार ने सभी को परेशान किया। इसके बाद चरण समाप्त होने के बाद सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। केवल उद्घोषणा की जा रही है। इससे मतदान का रुझान जानने मतगणना स्थल परिसर में मौजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, मतगणना अत्यंत धीमी गति से चल रही है। इसी वजह से परिणाम अपेक्षाकृत लेट हैं। पहली आधिकारिक घोषणा 11.52 बजे तो दूसरी 12. 52 बजे हुई। इस पर कलेक्टर के समक्ष विरोध भी दर्ज कराया गया है। छिंदवाड़ा शहर सरकार की तस्वीर साफ होने में शाम भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पीजी कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर 155 अधिकारी-कर्मचारी 225 मतदान केंद्रों की ईवीएम से मतों की गणना में जुटे हैं।
कर्तव्य मत पत्र में पिछड़े विक्रम
कर्तव्य मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके पिछड़ गए। उन्हें 129 मत मिले, जबकि भाजपा के महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के पक्ष में 155 मत रहे।
महापौर के 7 और पार्षद के 164 उम्मीदवार थे
महापौर पद पर भाजपा से अनंत धुर्वे, कांग्रेस से विक्रम अहके समेत 7 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि दस को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था, लेकिन तीन ने पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन दे दिया। जबकि 48 पार्षद पद पर 164 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इनमें से भी कुछ ने समर्थन पत्र दिया था।
अमरवाड़ा नगर पालिका के परिणाम घोषित
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगर पालिका के परिणाम घोषित हो चुके हैं। बीजेपी को नौ, कांग्रेस को पांच और बसपा को एक वार्ड से जीत मिली है। यानी अमरवाड़ा नगर पालिका के कुल 15 वार्डों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। वार्ड नम्बर 1, 5, 8, 11, 14 से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हुए। वहीं 2, 3, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 15 भाजपा के प्रत्याशी विजय हुए। जबकि वार्ड क्रमांक 4 की जीत बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई।