राशि मांगने पर नर्सिंग ऑफिसर निलंबित
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चिकित्सीय सेवाओं में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और महिलाओं की डिलीवरी के एवज में धमकाकर पैसे की मांग किए जाने की शिकायत पर नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझलढाना, विकासखंड हर्रई सीमा साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में साहू का मुख्यालय सिविल अस्पताल तामिया नियत किया गया है।
एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र लिखावाडी निलंबित
कलेक्टर ने विकासखंड परासिया के उप स्वास्थ्य केन्द्र लिखावाडी की एएनएम राधा मालवी को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में एएनएम राधा मालवी का मुख्यालय सिविल अस्पताल परासिया में नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल परासिया के मुताबिक डीसीएम ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र लिखावाडी के अंतर्गत ग्राम दरबई में विजिट के दौरान पाया गया कि गर्भवती महिला का एएनसी का पंजीयन एएनएम ने नहीं किया है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के कार्यों में कोई रुचि नहीं ला जा रही है।
प्राथमिक शिक्षक की रोकी दो वेतनवृद्धि
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला उमरिया अमरवाड़ा की असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोक दी है। ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हो रही शिकायतों का जांच प्रतिवेदन अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। शासकीय सेवक के लिए निर्धारित सन्निष्ठा तथा कर्तव्य परायणता के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।