छिंदवाड़ा

छह माह में डेंगू के 21, मलेरिया के 15 मामले आए सामने

मलेरिया विभाग ने जिले भर के 539 गांवों में बाटी है मच्छरदानी, जागरूकता रथ जिले भर में घूम रहा

छिंदवाड़ाJun 23, 2024 / 12:08 pm

Jitendra Singh Rajput

छिंदवाड़ा. जिले में डेंगू व मलेरिया पॉजीटिव केस कम जरुर हुए है लेकिन पूर्णत: अंकुश नहीं लग पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जमीनी स्तर पर कार्ययोजना बनाई लेकिन उसके बाद भी कुछ स्थानों पर केस सामने आ रहे है। इस वर्ष जनवरी 2024 से 21 जून 2024 तक छह माह में जिले में डेंगू के 21 व मलेरिया के 15 मामले सामने आए है। मलेरिया को शतप्रतिशत खत्म करने स्वास्थ्य विभाग ने फरवरी 2024 के माह में दो लाख 95 हजार मेडिकोटेड मच्छरदानियों का वितरण कर दिया है।
जिले के आठ ब्लॉकों में सबसे ज्यादा मच्छरदानियों का वितरण जुन्नारदेव के 164 गांवों में किया गया है जहां पर 67 हजार मच्छरदानियां ग्रामीणों को दी गई है। वर्तमान में 2030 तक विभाग ने पूर्णत: मलेरिया व डेंगू से मुक्ति का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए विभाग ने एक जागरूकता रथ तैयार किया है जो कि जिले भर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / छह माह में डेंगू के 21, मलेरिया के 15 मामले आए सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.