शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा रिश्ता
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह अपने भाई पंडित धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ता तोड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया है कि इसकी सूचना उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दे दी है।
वीडियो में शालिग्राम ने बताया कि हमारे कारण बागेश्वर धाम सरकार, हिंदू सनातनियों की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बागेश्वर धाम महाराज से क्षमा मांगते हैं, लेकिन आज से हमें या हमारे कोई विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि उनसे हमने आज से ही पारिवारिक रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं या कोई भी संबंध नहीं है। इसकी जानकारी हमने अपने डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में दे दी है। कॉपी हमारे रखी है। तो हमारे किसी विषय को महाराज जी से न जोड़ा जाए।
ये भी पढ़ें- टोल प्लाजा स्टाफ ने हूटर बजाने से मना किया तो, बागेश्वर बाबा के भाई ने कर दिया ये बड़ा कांड
शालिग्राम ने छतरपुर के एक टोल प्लाजा कर्मियों से जमकर मारपीट की थी। वहां सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था । इस दौरान छतरपुर के गुलगंज थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था।
पहले भी कई विवादों से रहा है शालिग्राम का नाता
शालिग्राम ने छतरपुर के एक टोल प्लाजा कर्मियों से जमकर मारपीट की थी। वहां सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था । इस दौरान छतरपुर के गुलगंज थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था।