bell-icon-header
छतरपुर

उत्तराखंड बस हादसा : वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर, पसरा मातम

-वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे पार्थिव शरीर-बुंलेंस के जरिए शवों को उनके गृहग्राम पहुंचाया गया-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री बृजेंद्र सिंह पहुंचे एयरपोर्ट-जिले में पसरा मातम, प्रदेश में शोक की लहर

छतरपुरJun 06, 2022 / 07:48 pm

Faiz

उत्तराखंड बस हादसा : वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर, पसरा मातम

छतरपुर. उत्तराखंड बस हादसे में जान गवाने वाले 26 तीर्थ यात्रियों के पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से शाम 6.55 मिनट खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। खजुराहो से 19 एबुंलेंसों के जरिए 24 पार्थिव देह को पन्ना जिले के विभिन्न गांवों और एक को छतरपुर जिले के बिजावर ले जाया गया। एंबुलेंस के साथ एसडीएम-तहसीलदार स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी मृतकों के गांव पहुंचे।

खजुराहो एयरपोर्ट पर विमान आने के पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी समेत अन्य नेता भी भी पहुंचे। वीडी शर्मा ने कहा कि, हादसे के मृत लोगों के शव को रात में ही उनके गृह ग्राम पहुंचाए जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन लगातार उनके परिजन के संपर्क में है। मुश्किल की इस घड़ी में हम सभी उन परिवारों के साथ हैं।

 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बस हादसा: घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज, बोले- दुख की घड़ी में हर परिवार के साथ हैं हम


दोपहर 3 बजे आने की सूचना

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bflvq

प्रशासन को पहले सभी पार्थिव शरीरों को वायुसेना के विमान के जरिए दोपहर 3 बजे खजुराहो पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पन्ना और छतरपुर जिले के एसडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारी 19 एंबुलेंस लेकर दोपहर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। सभी वाहनों में ले जाए जाने वाले पार्थिव शरीर, उनके गांव का नाम और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी का नाम लिखकर उनकी ड्यूटी लगाई जा चुकी थी। दोपहर 3 बजे सूचना आई कि, पोस्टमार्टम में देरी होने की वजह से वायुसेना का विमान देहरादून से खजुराहो के लिए शाम 5 बजे उड़ान भरेगा। शाम 6.55 बजे विमान पार्थिव शरीरों को लेकर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचा।


ये पार्थिव शरीर पहुंचे खजुराहो

अनिल कुंवर पुत्र जागेश्वर प्रसाद (50) निवासी सिमरिया, मेनका कटेहा पत्नी लूले (56) निवासी मोहंद्रा, रामकुवर (58) निवासी सांटा, सिमरिया पन्ना, उमा देवी पत्नी दिनेश कुमार द्विवेदी (59), अवधेश पांडे ( 62) निवासी पवई, राजकुमार (58) निवासी सिमरिया, रूप नारायण (62) निवासी सांटा बुद्धसिंह, गीताबाई पत्नी राजा राम सिंह (64) निवासी सांटा बुद्धसिंह, राजकुमार पुत्र मरुराम (39) निवासी ककरहटा गुनौरस, शीला बाई पत्नी राम भरोसे (60) निवासी उड़ला, जनक सिंह सोलंकी (65) निवासी बिजावर, जागेश्वर (70) निवासी सिमरिया, बांके बिहारी (70) निवासी मोहंद्रा, रामसखी पत्नी बांके बिहारी उम्र (54) निवासी मोहंद्रा, सोमत रानी पत्नी गजराज सिंह (60) निवासी सिमरिया, सरन सिंह पुत्र चंदन सिंह (50), बद्री शर्मा ( 64) निवासी मोहंद्रा, चंद्र काली पत्नी बद्री प्रसाद (50) निवासी मोहंद्रा, सरोजी बाई कटेहर (50) निवासी मोहंद्रा, करन सिंह (60) निवासी सिमरिया, हरिनारायण दुबे (61) निवासी सांटाबुद्ध सिंह, शंकुतला पत्नी अवधेश (58) निवासी पवई, राम भरोसे (60) निवासी सुनवानी, दिनेश कुमार (60) निवासी सुनवानी, राजाराम पुत्र बुद्धि सिंह (65) निवासी बुद्धसिंह सांटा के शव वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे हैं। यहां से सभी पार्थिव शरीरों को संबंधित इलाकों के लिए रवाना कर दिए गए हैं। एक-दो घंटों के भीतर सभी पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच जाएंगे।

Hindi News / Chhatarpur / उत्तराखंड बस हादसा : वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर, पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.