script2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव | uncle kept wandered with niece body on shoulder ambulance not found | Patrika News
छतरपुर

2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

छतरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने से एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर लादकर करीब दो घंटे तक इधर से उधर भटकता रहा।

छतरपुरOct 20, 2022 / 05:01 pm

Faiz

News

2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

छतरपुर. मध्य प्रदेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। सूबे के छतरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने से एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर लादकर करीब दो घंटे तक इधर से उधर भटकने के बाद अंत में उसे मजबूरन यात्री बस में बैठकर अपनी भांजी का शव अपने गांव ले जाना पड़ा। ये सब उस राज्य में हुआ जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को राज्य की बेटियों का मामा कहते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।

आपको बता दें कि, जिले के बिजाबर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बाजना के पाटन गांव में रहने वाले रामेश्वर की चार साल की बेटी खेलते-खेलते नदी की मिट्टी में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद उसे बिजाबर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव से छतरपुर मुख्यालय की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते घायल प्रीति को लगभग 2 घंटे लग गए। जिला अस्पताल पहुंचते ही त्तकाल उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। हालांकि, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

News

प्रीति की मौत के बाद उसके पिता रामेश्वर और उसके मामा किशोरी अहिरवार उसे अपने गांव ले जाना चाहते थे। एंबुलेंस के लिए मृतक प्रीति के शव को कंधे पर लेकर उसका मामा लगभग दो घंटे तक इधर से उधर लेकर भटकता रहा, लेकिन मासूम को उसके गांव छुड़वाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके बाद वह अपनी भांजी का शव बस के माध्यम से अपने गांव ले गया। संबंधित मामले में अभी तक जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

 

सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, See Video

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eqjsq

Hindi News / Chhatarpur / 2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो