bell-icon-header
छतरपुर

हरिओम शुक्ला हत्याकांड का मास्टरमाइंड फरार 30 हजार का इनामी अभिषेक परिहार गिरफ्तार

परिहार भाजपा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष है, जिस पर हत्या के प्रयास समेत 10 आपराधिक केस दर्ज है। इस हत्याकांड में शामिल 17 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए गए हैं।

छतरपुरMay 31, 2024 / 11:07 am

Dharmendra Singh

आरोपी का मेडिकल कराकर ले जाती पुलिस

छतरपुर. पुलिस ने होली के दिन प्रॉपर्टी डीलर हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी अभिषेक परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। परिहार भाजपा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष है, जिस पर हत्या के प्रयास समेत 10 आपराधिक केस दर्ज है। इस हत्याकांड में शामिल 17 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए गए हैं।

हत्याकांड में शामिल थे 14 आरोपी, 3 नाबालिग


25 मार्च होली के दिन महोबा रोड पर हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं गठित पुलिस टीम द्वारा मामलें में पूर्व में 13 आरोपी आकाश यादव निवासी छतरपुर, अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा हथियार विक्रेता ग्राम गहरवार, आकाश शर्मा, अजय राय, गोलू विश्वकर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सौरभ सैनी, सुमित कुशवाहा, शिवम सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, अजय राजपूत, सुधांशु रावत निवासी ग्राम पिपट, छोटू पंडित को गिरफ्तार कर जेल एवं 3 विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया था।

महोबा के पास हुआ गिरफ्तार


हत्या में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 30000 इनाम की उद्घोषणा की थी। एकत्रित साक्ष्य के आधार पर हत्या की घटना में सुनियोजित तरीके से सम्मिलित मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह परिहार को उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा शहर से आगे बांदा जिले के बॉर्डर से रात में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की घटना में सम्मिलित होना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक अभिषेक परिहार एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पृथक पृथक थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार संबंधी 10 अपराध दर्ज हैं।

Hindi News / Chhatarpur / हरिओम शुक्ला हत्याकांड का मास्टरमाइंड फरार 30 हजार का इनामी अभिषेक परिहार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.