खजुराहो के घर-घर में रंगोली सजेगी और दीप प्रज्जवलित होंगे तथा खजुराहो नगर के आवासीय घर एवं प्रतिष्ठान एक यूनिक कलर से रंगे जाएंगे। इस आयोजन में बुन्देलखण्ड और मप्र के कल्चर को प्रमोट किया जाएगा। सर्व समाज के सहयोग से इस आयोजन को अनूठा बनाने के साथ-साथ खजुराहो को स्वच्छ एवं सौन्दर्ययुक्त बनाने, बुन्देलखण्ड एवं मध्यप्रदेश की सामाजिक सांस्कृतिक गाथा को विदेशी महमानों के सामने सम्मानजनक तरीके से प्रस्तुत करने की गतिविधियां प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए छतरपुर खजुराहो, पन्ना और सतना तक डिस्प्ले बोर्ड, फ्लैस, बैनर्स, रंगोली, वीडियो, कलामंडली दल की प्रस्तुति प्रदर्शित की जाएगी। विदेशी महमानों का आत्मीय एवं संस्कारपूर्ण सम्मान किया जाएगा।
छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उज्जैन के महाकाल कॉरीडोर की तर्ज पर खजुराहो के जी-20 समिट के आयोजन की चुनौती को एक अवसर में बदलें। देशी-विदेशी टूरिस्ट को मेजबानी एवं व्यवहार से आकर्षित करें। खजुराहो एवं बुन्देलखण्ड की ख्याति को और यादगार बनाने के लिये दृढ़ संकल्प से हर संभव कार्य करें, जिससे यहां के लोगों की आय में वृद्धि के अवसर खुले। इसे भव्य बनाने के लिये सार्थक रणनीति बनाए। शहर में आने-जाने वाले मार्ग पर बड़े फ्लैक्स बैनर लगाकर कल्चर एवं अध्यात्म की जानकारी का प्रदर्शन करें। स्वास्थ्य सेवा की बहाली के लिये डिजास्टर प्लान बनाए, फूड सेफ्टी पर भी ध्यान दें। प्रोटोकॉल का सजगता से पालन हो तथा आने जाने वाले मेहमानों के स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर न छोड़े।