scriptहत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, जनसुनवाई में पीडि़त युवक ने छिडक़ा खुद पर डीजल | Patrika News
छतरपुर

हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, जनसुनवाई में पीडि़त युवक ने छिडक़ा खुद पर डीजल

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने आत्मदाह के कोशिश की। मंगलवार दोपहर एडीएम मिलिंद नागदेवे, जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार समेत अन्य अधिकारी पीडि़तों की समस्या सुन रहे थे इसी दौरान एक युवक ने अचानक खुद पर डीजल छिडक़ लिया यह देख परिसर में हडक़ंप मच गया।

छतरपुरDec 11, 2024 / 10:53 am

Dharmendra Singh

youth

आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक

छतरपुर. कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने आत्मदाह के कोशिश की। मंगलवार दोपहर एडीएम मिलिंद नागदेवे, जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार समेत अन्य अधिकारी पीडि़तों की समस्या सुन रहे थे इसी दौरान एक युवक ने अचानक खुद पर डीजल छिडक़ लिया यह देख परिसर में हडक़ंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत संभाला और अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मनाया।

    चुनावी रंजिश में पहले किया जानलेवा हमला, अब परेशान कर रहे


    आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक जीतेन्द्र मिश्रा लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी मिश्रन पुरवा का रहने वाला है। उसने बताया कि 14 अगस्त 2024 को गांव के ही कृष्णकांत गर्ग ने चुनावी रंजिश के चलते अपने साथी गनेश गर्ग, सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी, बल्लू मिश्रा और रज्जू शुक्ला के साथ मिलकर जीतेन्द्र मिश्रा के साथ मारपीट की थी। लवकुशनगर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने 29 सितंबर 2024 को आरोपी सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी एवं रज्जू शुक्ला को गिरफ्तार भी किया।

    धमका रहे आरोपी


    जीतेन्द्र का आरोप है कि फरार आरोपी कृष्णकांत गर्ग सहित अन्य साथी उसके ऊपर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। वे आए दिन धमकियां देते हैं। पुलिस अ धिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी नाराजगी के चलते उसने यह कदम उठाया। पीडि़त जीतेन्द्र मिश्रा का कहना है कि 5 अक्टूबर को आरोपी कृष्णकांत गर्ग, गनेश गर्ग और बल्लू मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मुझसे मिलने भी आए थे। उसका सीसीटीवी फुटेज मेरे पास है। जीतेन्द्र के मुताबिक आरोपी कृष्णकांत गर्ग के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।

    पूर्व विधायक बोले- मंत्री दे रहे संरक्षण


    वहीं, मौके पर मौजूद चंदला से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि आदमी जब परेशान हो जाता है, तो आत्महत्या के अलावा क्या विकल्प रह जाता है। अपराधी प्रवृत्ति का आरोपी खुलेआम धूम रहा है। आरोपी को मंत्री का संरक्षण है। छतरपुर से लेकर भोपाल तक आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो जनसुनवाई में आत्महत्या करने का प्रयास किया। पूर्व विधायक बोले कृष्णकांत गर्ग खुलेआम गांव में धूम रहा है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    Hindi News / Chhatarpur / हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, जनसुनवाई में पीडि़त युवक ने छिडक़ा खुद पर डीजल

    ट्रेंडिंग वीडियो